27 C
Nagpur
Sunday, September 7, 2025

‘A ज्ञानी बाबा’ Rahul : चुनावी साल में Self Goal, बिहार को बताया भारत का ‘क्राइम कैपिटल’

बिहार दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर नीतीश कुमार सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार अब ‘भारत की अपराध राजधानी’ बन गया है।

ASN: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर भड़ास निकाली। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बिहार, भारत की अपराध राजधानी’ बन गया है। नालंदा के राजगीर में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये बातें कही। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘बिहार, जिसे कभी शांति और न्याय की भूमि माना जाता था, अब भारत की अपराध राजधानी बन गया है।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनावी साल के फर्स्ट हाफ में छठी बार बिहार आए। इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिले नालंदा को चुना। नालंदा में भी राजगीर को चुना, जहां नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा विकास कार्य किया है। मगर, बिहार को भारत का ‘क्राइम कैपिटल’ बताना, कहीं सेल्फ गोल न हो जाए।

आरक्षण पर की बात

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात की आशंका है कि क्या केंद्र ऐसे में जाति जनगणना ठीक से करा पाएगा, जबकि ‘प्रश्नावली को अंतिम रूप देने वालों में ओबीसी, दलित या आदिवासी समुदायों का कोई भी अधिकारी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार कभी भी असली जाति जनगणना नहीं कराएगी, क्योंकि जिस दिन असली जाति जनगणना करा देंगे, उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। जाति जनगणना के दो मॉडल हैं- एक भाजपा मॉडल और दूसरा तेलंगाना मॉडल। भाजपा मॉडल में अधिकारी बंद कमरे में सवाल तय करेंगे। अधिकारियों के चुने हुए समूह में ओबीसी, दलित या आदिवासी समुदाय का कोई अधिकारी नहीं है। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है।’कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं संविधान को बचाने और देश की समग्र बेहतरी के लिए जाति जनगणना के लिए लड़ रहा हूं.भविष्य में हम जब भी सरकार बनाएंगे, हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे। इसकी शुरुआत बिहार से होगी। प्रधानमंत्री हर भाषण में कहते थे, ‘मैं ओबीसी से हूं। फिर जाति आधारित गणना पर वह कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है।’ कांग्रेस नेता ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अगर देश में कोई जाति है ही नहीं तो नरेन्द्र मोदी ओबीसी कैसे हो गए?’

मोदी पर बरसे राहुल

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष पर लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘ट्रंप की तरफ से एक फोन कॉल आया और नरेन्द्र मोदी जी ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया। ट्रंप ने खुद कम से कम 11 बार सार्वजनिक रूप से इस बारे में (शांति स्थापित कराने के बारे में) कहा है। लेकिन, प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप हैं। मुझे पता है कि उनके पास इस पर कहने के लिए कुछ नहीं है।’

इससे पहले, गांधी गयाजी शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर गेहलौर में दशरथ मांझी स्मारक पर गए। दशरथ मांझी ने केवल एक हथौड़े और छेनी का इस्तेमाल करके पहाड़ियों के बीच से 360 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा रास्ता बना दिया था। बाइस वर्षों के काम के बाद, उन्होंने अकेले ही अपने गांव और वजीरगंज (जहां निकटतम अस्पताल स्थित है) के बीच की दूरी 55 किलोमीटर से घटाकर 15 किलोमीटर कर दी। उन्होंने 1960 में अपनी घायल पत्नी की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो जाने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया था। रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने गेहलौर गांव में मांझी के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। हाल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट चाहते हैं। राहुल गांधी के गेहलौर दौरे से पहले भगीरथ ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘आप हमारे घर को देख सकते हैं। हमारे पास अभी भी पक्का घर नहीं है। पहली बात जो मैं राहुल गांधी से अनुरोध करना चाहूंगा, वो ये है कि हमें एक पक्का मकान मुहैया कराया जाए।’

Hot this week

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

Topics

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

VANTARA : SC ने वनतारा के कामकाज की जांच के लिए SIT का गठन किया

TEAM ASN. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img