31 C
Nagpur
Wednesday, October 22, 2025

‘Amrit Bharat Station’ Itwari : नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी स्टेशन का 22 मई को PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे उद्घाटन

देशभर के 103 स्टेशनों का किया जाएगा उद्घाटन

ASN. रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 22 मई को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 स्टेशनों का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत 5 स्टेशनों सिवनी, डोंगरगढ़, इतवारी, चांदा फोर्ट और आमगांव का भी उद्घाटन प्रस्तावित है। नागपुर मंडल का इतवारी स्टेशन, जिसे अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन के नाम से जाना जाता है, आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित हो गया है। स्टेशन के पुनर्विकास पर ₹12.39 करोड़ की लागत खर्च की गई है। पहले ट्रैफिक जाम, पार्किंग अव्यवस्था जैसी समस्याओं से ग्रस्त यह स्टेशन अब बेहतर प्रवेश-निकास द्वार, चौड़ी सड़कें, दोपहिया वाहन पार्किंग और यातायात नियंत्रण प्रणाली से सुसज्जित है।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन क्षेत्र में आधुनिक टिकट काउंटर, सर्वसुविधायुक्त आधुनिक प्रतीक्षालय, दिव्यांगजनों के लिए समर्पित सुविधाएं, जन औषधि केंद्र और रेल कोच रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्टेशन का बाहरी भाग पारंपरिक और आधुनिक वास्तुकला का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। प्रतीक्षा कक्ष और सभाकक्ष को स्थानीय गोंड कला, धागा चित्रकला और हथकरघा उद्योग से संबंधित कलाकृतियों से सजाया गया है, जो नागपुर की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाते हैं।

सजावट में नागपुर का प्रसिद्ध संतराघर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्लास मोज़ेक कलाकृति और गोंड शैली की पेंटिंग शामिल हैं। इन सभी परिवर्तनों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन अब न केवल एक आधुनिक स्टेशन है, बल्कि नागपुर की विरासत और पहचान का भी सम्मान करता है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि यह स्टेशन नागपुर की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए अत्याधुनिक यात्री केंद्र के रूप में उभरा है। यह विकास न केवल रेलवे के लिए बल्कि नागपुर के निवासियों के लिए भी गर्व की बात है। स्टेशन के परिवर्तन में स्थानीय समुदाय, वास्तुकारों, इंजीनियरों और कलाकारों का समर्पण भी सराहनीय है। इस स्टेशन का नया स्वरूप इस बात का प्रमाण है कि भारत में विकास और परंपरा साथ-साथ चल सकते हैं।

रेलवे प्रशासन को विश्वास है कि इन पुनर्विकास कार्यों में भुवनेश्वर डिजाइन पैटर्न से प्रेरित नया शौचालय क्षेत्र न केवल यात्रियों के लिए स्वच्छता और सुविधा का प्रतीक है, बल्कि अन्य आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता भी यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगी और इस स्टेशन को नागपुर के लिए गौरव का प्रतीक बनाएगी। अब 22 मई को इस अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाओं से युक्त स्टेशन का लाभ मिलेगा।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img