TEAM ASN. भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह को हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट का एक वीडियो वायरल होने के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा है. वायरल वीडियो में वे सरेआम स्टेज पर अपनी को-स्टार अंजलि राघव की कमर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना कथित तौर पर उनके गाने ‘सैंया सेवा करे’ के लॉन्च के दौरान हुई, इस दौरान अंजलि एक्टर की अश्लील हरकत से अंकम्फर्टेबल भी नजर आ रही हैं. वहीं अब अंजलि ने इस पूरी घटना को लेकर चुप्पी तोड़ी है साथ ही कहा है कि वे अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी. अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर की है जिसमें अंजलि कहती हैं, “राम राम जी, मुझे आप लोगों से बहुत जरूरी बात करनी है, क्योंकि मैं दो दिन से बहुत ज्यादा परेशान हूं लगातार मेरे पास डीएम आ रहे है कि लखनऊ वाली जो घटना हुई इसमें मैंने कुछ बोला क्यों नहीं, एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यो नहीं मारा और कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं. कुछ मीम्स बन रहे हैं कि ये तो हंस रही थी, मजे ले रही थी.एक पब्लिक में मुझे ऐसे टच करके कोई जाएगा तो क्या मुझे खुशी होगी? आगे कहती हैं, “ सारी बात ये थी कि जब इनका सॉन्ग के लिए मेरे पास कॉल आया तो मैंने सारी बातें क्लियर कर ली थी कि इसमें ऐसा-वैसा कॉस्ट्यूम तो नहीं है, कोई डबल-मिनिंग लाइन तो नहीं है, इसमें ऐसा-वैसा सीन तो नहीं है और मैं शूट पर गई, शूट पर सब कुछ नॉर्मल था मुझे कुछ प्रॉब्लम नहीं हुई. जब इन्होंने मुझे लखनऊ के इवेंट के लिए बोला तो मैंने हां कर दी क्योंकि मुझे शूट पर कोई प्रॉब्लम नहीं हुई थी. और जब मैं लखनऊ में गई, मैं स्टेज पर पब्लिक से बात कर रही थी और पवन सिंह जी ने मुझे बोला कि इधर कुछ लगा हुआ है.उससे थोड़ी देर पहले ही मेरी साड़ी में टैग लगा रह गया था तो मेरे दिमाग में आया कि शायद ब्लाउज का भी टैग लगा रह गया है, मैं हंसकर उस चीज को दबा रही थी कि अगर टैग लगा भी है तो उस समय जब मैं पब्लिक से बात कर रही हूं तो वहां ना बोलकर साइड में भी ये बात बोली जा सकती है. इसलिए उस चीज को मैं उस समय दबा रही थी. मैंने हंसकर टाला, नजरअंदाज किया और फिर पब्लिक से बात करने लगी. वो फिर बोले कि नहीं कुछ लगा है तो मैंने कहा कुछ भी नहीं है. तब मुझे लगा शायद कुछ लगा है इसलिए ये बोल रहे हैं लेकिन मैंने तब भी हंसकर टाला और पब्लिक से बात कंप्लीट की. अंजलि ने आगे कहा, ” लेकिन फिर बाद में जब मैंने अपनी टीम से पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ भी नहीं लगा था तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा और गुस्सा आया और रोना भी आया लेकिन ये समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं, क्योंकि मैं जहां गई थी लखनऊ में पवन सिंह जी खुद भी वहीं के रहने वाले हैं. उसी जगह पर इवेंट था. जितनी वहां भीड़ थी वो सारा उनका फैन बेस था. वे उनको भगवान बोल रहे थे उनके पैरों में गिर रहे थे. तब मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं. अगर मैं कुछ भी बोलती तो क्या मेरा वे लोग सपोर्ट करते. मैंने सोचा मैं बैकस्टेज जाकर बात करूंगी. थोड़ी देर बाद अचानक वो बीच इवेंट में ही स्टेज से उतर कर चले गए.उसके थोड़ी देर बाद फिर अनाउंस किया गया कि दोबारा इवेंट फिर से होगा. मैं भी चली गई और इवेंट वहां पर खत्म हो चुका था. अगले दिन जब मैं घर आई तो मैंने देखा कि ये बहुत बड़ा मामला बन चुका है. मैंने उन लोगों से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन किसी ने मेरा फोन पिक नहीं किया.ना ही उन लोगों ने फोन करके मुझसे मेरा हाल-चाल पूछा.जो लोग कह रहे थे कि मुझे मजा आया होगा मैं पोस्ट कर उन्हें रिप्लाई करना चाहती थी लेकिन फिर मुझे किसी का कॉल आया कि पवन सिंह की पीआरटीम बहुत स्ट्रॉन्ग है तो कुछ भी गलत ना लिखना ना पोस्ट करना क्योंकि ऐसा किया तो वे कुछ भी तुम्हे लेकर गलत लिख देंगे और बहुत बड़ा मैटर बन जाएगा. यही सब सुनकर मैंने इसे नजरअंदाज किया कि एक दो दिन में मैटर सॉल्व हो जाएगा. लेकिन मामला बढ़ता जा रहा है और मुझे उनकी तरफ से भी कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए. आप लोग मुझे बताओ कि इस समय मुझे क्या करना चाहिए? अंजलि आगे कहती हैं, ” मैं बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती कि ये नॉर्मल है. किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करना गलत है और फिर इस तरीके से टच करना तो हद से ज्यादा गलत है. यही सेम चीज अगर हरियाणा में हुई होती तो मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं होती. यहां कि पब्लिक अपने आप जवाब दे देती. इससे मुझे ये सबक मिला है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी. आर्टिस्ट हूं तो नई-नई चीजें ट्राई करती हूं और वो भी पवन सिंह जैसे सीनियर आर्टिस्ट के साथ कोलैबोरेशन था तो लगा कि कर लेती हूं.अगर वो नहीं होते कोई मराठी का प्रोजेक्ट भी आता तो भी मैं सोचती कि कुछ नया सीखने को मिलेगा. पर ये भोजपुरी में काम करने के मेरे साइड इफेक्ट्स थे जो मेरे साथ हुए. मैं अपने परिवार में अपने हरियाणा में खुश हूं. मुझे भोजपुरी में अब काम नहीं करना. लेकिन आप मुझे जरूर ये बताए कि अगर उस सिचुएशन में आप वहां होते तो आप क्या करते मेरी गलती क्या है? अंजलि राघव हरियाणवी की फेमस डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम में काम किया है. ‘चंद्रवाल देखूंगी’ और ‘गिरे ये आंसू’ जैसे म्यूजिक वीडियो से अंजलि को ने खूब फेम हासिल किया है.
#Pawan singh
#Anjali Raghav
#Bhojpuri Film Industry