TEAM ASN.भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में धमाकेदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने कोरिया की टीम को पूरे मैच के दौरान कभी भी वापसी का मौका नहीं दिया. खेल शुरू होने के साथ ही पहला गोल मारा और हर एक क्वार्टर में गोल ठोकते रहे. 4-1 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया और साथ ही वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. एशिया कप में भारत ने अपने शानदार खेल को जारी रखते हुए कोरिया को एकतरफा मुकाबले में हरा चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. ऐसा लगा जैसे भारत ने पिछले मुकाबले में चीन के खिलाफ मिली 7-0 की जीत से आगे खेलना शुरू किया. पहले मिनट में ही भारत ने गोल ठोकते हुए कोरिया की टीम को हैरान परेशान कर दिया. आखिरी क्वार्टर तक टीम छटपटाती रही और बड़ी मुश्किल से एक गोल किया. भारत ने कोरिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की और पहले ही मिनट में गोल ठोक दिया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पास दिया जिसे सुखजीत सिंह ने कोरिया के गोल पोस्ट में डाल भारत को बढ़त दिला दी. भारत के लिए दूसरा गोल दूसरे क्वार्टर के 13वें दिलप्रीत ने ठोका. इसके बाद हाफ टाइम में भारत 2-0 की बढ़त के साथ गया. पहले दो क्वार्टर में दो गोल कर स्कोर 2-0 करने के बाद भारत की तरफ से तीसरे क्वार्टर में भी गोल ठोका गया. तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में दिलप्रीत सिंह ने अपना दूसरा फील्ड गोल मारा और स्कोर को 3-0 कर दिया. भारत के लिए चौथा गोल अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में किया. भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे गोल पोस्ट में डालने में उन्होंने कोई गलती नहीं की.
भारत ने कटाया वर्ल्ड कप का टिकट
एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम को 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड्स की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिलना था. कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट का टिकट भी पक्का कर लिया. अगस्त 2026 में अब भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना लेकर मैदान पर उतरेगी.