27 C
Nagpur
Wednesday, October 22, 2025

Bhosla Militry School : भोसला मिलिट्री स्कूल ने सेना को दिए उत्कृष्ट अधिकारी और देश के लिए अनुशासित नागरिक : देवेंद्र फड़नवीस

संस्थापक डॉ. बालकृष्ण मुंजे की प्रतिमा का अनावरण और जनरल बिपिन रावत सभागार का उद्घाटन

ASN.नागपुर : माननीय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि भोसला मिलिट्री स्कूल के माध्यम से देश की सशस्त्र सेनाओं को उत्कृष्ट अधिकारियों के साथ-साथ देश के लिए आधुनिक और अनुशासित नागरिक बनाया जा रहा है। संस्था के संस्थापक डॉ. भोसला मिलिट्री स्कूल क्षेत्र के. बालकृष्ण शिवराम मुंजे और जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बने अत्याधुनिक सभागार का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. उस अवसर पर वे मार्गदर्शन देते हुए बोल रहे थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल शिरीष देव उपस्थित थे। मंच पर सेंट्रल हिंदू मिलिट्री एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सूर्यरतन डागा, भोसला मिलिट्री स्कूल के अध्यक्ष शैलेश जोगलेकर, कुमार काले, दिलीप चव्हाण, राहुल दीक्षित, हेमंत देशपांडे, विवेक रानाडे, संजय जोशी, अमरेंद्र हरदास आदि मौजूद थे.भोसला मिलिट्री स्कूल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री श्री फड़नवीस ने कहा कि समाज में सैन्य मूल्यों को विकसित करने और सेना का भारतीयकरण करने तथा उनमें लड़ने की क्षमता विकसित करने के लिए भोसला मिलिट्री स्कूल की शुरुआत की गई है।

अनुशासित भारत के निर्माण के कार्य के साथ-साथ सेना को आधुनिकता की ओर ले जाने वाले मेजर जनरल बिपिन रावत की स्मृतियां बनी रहें और उनके कार्य युवाओं को प्रेरणा देते रहें और सभी भारतवासी बिपिन रावत के कार्यों और आदर्शों को सदैव याद रखें और छात्रों में साहस का संचार करने के लिए एक अत्याधुनिक सभागार का निर्माण किया गया है। देश आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है और दुनिया के सबसे आधुनिक हथियार भारत में बन रहे हैं और हम इन हथियारों का निर्यात कर रहे हैं। चूंकि भारत ने हमेशा शांति के लिए काम किया है, इसलिए मुख्यमंत्री का मानना ​​है कि एक मजबूत भारत ही दुनिया को शांति का संदेश दे सकता है। एयर मार्शल शिरीष देव ने कहा कि भोसला मिलिट्री स्कूल को एनडीए की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है और छात्रों को उससे बेहतर सैन्य शिक्षा मिल रही है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सैन्य स्कूलों और सैन्य शिक्षा में शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है.पूर्व सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने जनरल बिपिन रावत को देश के लिए असाधारण कर्मठ और विकासकर्ता बताया।भारत के पास एक दूरदर्शी नेतृत्व था जिसने सशस्त्र बलों को आधुनिकता की ओर अग्रसर किया। इस मौके पर उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि तीनों सेनाओं को एकजुट करने और उन्हें युद्ध के लिए लगातार तैयार रखने की उनकी प्रगतिशील सोच के कारण भारतीय सेना में काफी हद तक सुधार हुआ है.भोसला मिलिट्री स्कूल के अध्यक्ष शैलेश जोगलेकर ने छात्रों का स्वागत किया और संस्थान में जनरल बिपिन रावत की स्मृति को जीवित रखने और छात्रों को उनके काम से प्रेरित करने के लिए एक अत्याधुनिक सभागार का निर्माण किया। सैन्य शिक्षा की शुरुआत करने वाली संस्था के संस्थापक डॉ. उन्होंने कहा कि बालकृष्ण मुंजे की प्रतिमा का अनावरण संस्था के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है. इस अवसर पर प्रख्यात मूर्तिकार प्रदीप शिंदे को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षला राजगिरे ने किया। राहुल दीक्षित ने आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत तैयार किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

Ardhsatyanews.com पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश और दुनिया भर से न्यूज़ अपडेट पाएं.

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img