TEAM ASN : मशहूर गायिका और बीजेपी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने अलीनगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र की विधायक बन गईं हैं। मशहूर गायिका और बीजेपी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने अलीनगर विधानसभा सीटपर जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र की विधायक बन गईं हैं। मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को कुल 84,915 वोट मिले, जबकि आरजेडी के कैंडिडेट बिनोद मिश्रा 73185 वोट लाकर पिछड़ गए। मैथिली ठाकुर ने 11730 वोटों से बिनोद मिश्रा को हरा दिया है। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सेफुद्दीन ने 2803 वोट प्राप्त किए। इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने विधानसभा चुनाव में तरापुर सीट पर 45,843 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, चौधरी को कुल 1,22,480 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के अरुण कुमार ने 76,637 मत हासिल किए। जन सुराज पार्टी के संतोष कुमार सिंह 3,898 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।




