24 C
Nagpur
Thursday, October 30, 2025

Children Hostage In Mumbai : 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

मुंबई में एक युवक ने काम के पैसे के लिए 17 बच्चों को बंधक बना लिया। वह पूर्व शिक्षा मंत्री से बात करना चाहता था। पुलिस ने बच्चों को बचाया और मुठभेड़ में घायल आरोपी की अस्पताल में मौत हो गई।

ASN: काम के पैसे पाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री से बात करने की मांग को लेकर 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले युवक की मौत हो गई है. घटना गुरुवार दोपहर की है. मामला तब सामने आया जब एक्टिंग सीखने आए बच्चे दोपहर तक बाहर नहीं निकले और स्टूडियो से एयर गन चलने की आवाज आई. इसके बाद, धमकी देने वाले यूट्यूबर को मुंबई पुलिस ने एक मुठभेड़ में पकड़ लिया. नई फिल्म के ऑडिशन का झांसा देकर बच्चों को पवई के एक स्टूडियो में लाकर यह बंधक ड्रामा रचा गया था। ऑडिशन के लिए करीब 100 बच्चे आए थे. इनमें से 17 बच्चों को रोककर बाकी सभी को वापस भेजने के बाद यह ड्रामा शुरू हुआ. युवक का वीडियो देखने के बाद पुलिस और फायर फोर्स मौके पर पहुंची और शीशे तोड़कर अंदर घुसकर बच्चों को बचाया. रोहित ने बच्चों को बंधक बनाने के तुरंत बाद एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा, ‘मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, न ही पैसे की कोई मांग है. मुझे कुछ जायज बातें करनी हैं. अगर इसका मौका नहीं दिया गया तो बच्चे और मैं मर जाएंगे.’ पुलिस के मुताबिक, रोहित को कुछ मानसिक समस्याएं थीं। रोहित ने नागपुर में शिक्षा विभाग के तहत एक करोड़ का टेंडर का काम लिया था. इसमें से उसे करीब 80 लाख रुपये मिलने बाकी थे. रोहित ने पुलिस को बताया था कि इसी वजह से उसे पूर्व शिक्षा मंत्री से बात करनी थी. पूर्व शिक्षा मंत्री ने भी माना है कि एक टेंडर था. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल आरोपी रोहित आर्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img