31 C
Nagpur
Wednesday, January 22, 2025

Fire In Mahakumbh : प्रयागराज के महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जले

Latest and Breaking News on NDTV

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि गीता प्रेस और आसपास के टेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही हम तुरंत कार्रवाई में जुटे. अग्निशमन और पुलिस की टीम ने आग पर तत्परता से काबू पा लिया. अब स्थिति सामान्य है और कोई जनहानि की सूचना नहीं है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन और अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की. अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि आग बुझाने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है, कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें. प्रयागराज में ही मौजूद सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आग की घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने और राहत कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया. इसके अलावा, सीएम योगी ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस घटना पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 के सेक्टर 19 (तुलसी मार्ग) पर हुए अग्निकांड के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल घटनास्थल पर मौजूद है और वहां आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है. सरकार की ओर से पूरे प्रकरण पर गंभीर नजर भी रखी जा रही है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.” आग पर काबू पाने के लिए राहतकर्मी की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं. दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग फैलते ही जा रही है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है. आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है. फिलहाल इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक नहीं आई है.

Latest and Breaking News on NDTV

मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई. आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी. इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दमकलकर्मी आग को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक आग की वजह से किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, रात 8 बजे तक करीब 32 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शनिवार को रात 8 बजे तक 42 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, लगभग 32 लाख तीर्थ यात्रियों ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी भी हैं. बताया गया कि अभी तक 7.72 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने चिंता व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना, अत्यंत दुःखद.

Hot this week

Saif Attack Case : सैफ अली खान हमले के संदिग्ध आरोपी को RPF ने किया दुर्ग से गिरफ्तार

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले...

Rinku Singh : Cricketer रिंकू सिंह सांसद प्रिया सरोज के साथ लेंगे 7 फेरे !

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्दी ही शादी करने जा...

1985 Leopards In Maharashtra : तेंदुए की बढ़ती आबादी का आतंक, केंद्र से मदद लेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र में तेंदुए की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने...

School bomb threats : Police link student behind school bomb threats with NGO

During the investigation, the police also got to know...

Topics

Rinku Singh : Cricketer रिंकू सिंह सांसद प्रिया सरोज के साथ लेंगे 7 फेरे !

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्दी ही शादी करने जा...

1985 Leopards In Maharashtra : तेंदुए की बढ़ती आबादी का आतंक, केंद्र से मदद लेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र में तेंदुए की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने...

School bomb threats : Police link student behind school bomb threats with NGO

During the investigation, the police also got to know...

Collapse In Kannauj/UP : Building Collapses In Kannauj, 23 people injured, 6 Rescued

An under-construction building at Kannauj railway station here collapsed...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img