38.5 C
Nagpur
Sunday, April 20, 2025

Manoj Muntashir vs. Anurag Kashyap: दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि ‘औकात’ में रहो, मनोज मुंतशिर ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप दी चेतावनी

ASN : ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही दिख रही हैं. कानूनी पचड़े में फंसने के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गज लेखक मनोज मुंतशिर भी खुलकर उनके खिलाफ आ गए हैं। मनोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अनुराग कश्यप को कड़ी चेतावनी दी है।दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो, मनोज मुंतशिर ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप दी चेतावनी दी ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही दिख रही हैं. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अनुराग कश्यप की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद इंटरनेट से लेकर सड़कों तक हंगामा देखने को मिल रहा है। वहीं अब मनोज मुंतशिर अपने ही अंदाज में अनुराग को ललकारते नजर आए हैं. मनोज ने कहा, ‘तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की परंपरा और गौरव अटल रहेगा. आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए। अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी, इसलिए दोनों पर कंट्रोल रखो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की लेगेसी को एक इंच भी दूषित कर पाओ.’

दिया अनुराग कश्यप को जवाब
मनोज मुंतशिर ने आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर तिवारी आजाद, पेशवा बाजीराव, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदि गुरु शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी वाजपेयी, तात्या टोपे, राजगुरु, रामधारी सिंह दिनकर, परमवीर कैप्टन मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, भीमसेन जोशी, लता मंगेशकर, रानी लक्ष्मीबाई, गोस्वामी तुलसीदास का नाम लेते हुए कहा, ‘तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी.’ मनोज मुंतशिर ने अनुराग
बता दें कि ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने दर्ज कराया है. गौड़ ने अपनी शिकायत में कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल घिनौनी और अशोभनीय है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने, सार्वजनिक शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली है. विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की। गौड़ ने इसे ब्राह्मण समुदाय के आत्मसम्मान पर सीधा हमला बताते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

माफी with condition Applly
विवाद बढ़ने के बाद बीते शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ये मेरी माफी है, मेरे पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से काटकर पेश किया गया और जिसके चलते घृणा फैल रही है. कोई भी बात या बयान ऐसा नहीं है क‍ि आपके परिवार, दोस्तों, बेटियों को बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिले.’ उन्होंने आगे कहा है, ‘जो कहा गया है, वो वापस नहीं लिया जा सकता और मैं उसे वापस नहीं लूंगा. आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा. इसलिए अगर आपको माफी चाहिए, तो ये रही मेरी माफी. ब्राह्मणों से बस इतना कहूंगा कि महिलाओं को बख्शिए, इतना तो शास्त्रों में भी सिखाया गया है, सिर्फ मनुस्मृति में नहीं.’

Hot this week

देश में 22 लाख प्रशिक्षित ड्राइवरों की कमी: नितिन गडकरी

एम. वज़लवार चालक प्रशिक्षण केंद्र एवं स्वचालित परीक्षण केंद्र...

Topics

देश में 22 लाख प्रशिक्षित ड्राइवरों की कमी: नितिन गडकरी

एम. वज़लवार चालक प्रशिक्षण केंद्र एवं स्वचालित परीक्षण केंद्र...

KKSU Ramtek : कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ‘त्रियोदश दीक्षांत समारोह’ 16 अप्रैल 2025 को

ASN.कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय त्रियोदश दीक्षांत समारोह बुधवार को...

गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण परियोजना दोहरी पटरी वाली : अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

विदर्भ और मराठवाड़ा के कई जिलों में आर्थिक गतिविधियों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img