मोहम्मद शमी की बेटी ने खेली होली, मच गया बवाल; भड़के फैंस ने हसीन जहां को सुनाई जमकर खरी-खोटी. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ बुरी तरह ट्रोल हो गई हैं. उन्हें बेटी की होली खेलने की तस्वीर शेयर करना बहुत भारी पड़ गया है.

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पिछले दिनों आलोचनाओं में घिरे रहे हैं. अब 14 मार्च को जब पूरे भारतवर्ष में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, इसी बीच मोहम्मद शमी की बेटी की होली खेलने की तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर खुद शमी एक्स-वाइफ हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. शमी की बेटी, आयरा शमी के कपड़े रंग में रंगे हैं. मगर लोगों ने हसीन जहां को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. फैंस ने कहा कि मुस्लिम समाज से होते हुए भी रमजान के पाक महीने में उन्होंने होली का त्योहार मनाया, जो बहुत बड़ा गुनाह है. बता दें कि हसीन जहां अक्सर अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. यह शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि बेटी आयरा की होली खेलने की तस्वीर शेयर करने के लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल होना पड़ जाएगा. एक व्यक्ति ने यह तक कह दिया कि हसीन जहां मुस्लिम हैं भी या नहीं. हसीन जहां को ट्रोल करने वाले कमेन्ट यहीं नहीं रुके. एक व्यक्ति ने मोहम्मद शमी की वाइफ को ‘जाहिल औरत’ तक कह दिया. इस व्यक्ति ने कहा कि रमजान के महीने में उन्हें ऐसा करने में शर्म नहीं आई. उसने अन्य लोगों से हसीन जहां को ब्लॉक करने तक का आग्रह कर दिया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी रचाई थी. 2018 में शमी के खिलाफ घरेलू उत्पीड़न के आरोपों में FIR दर्ज हुई थी. तभी से दोनों की दूरियां बढ़ने लगीं.