26 C
Nagpur
Tuesday, September 9, 2025

Nagpur Voilence : औरंगजेब समर्थक गुट ने नागपुर ‘जलाने’ की कोशिश की, महल इलाके में पत्थरबाजी और आगजनी के बाद भारी फोर्स तैनात

महाराष्ट्र के नागपुर में दो गुटों के बीच विवाद की घटना के बाद बड़े स्तर पर बवाल सामने आया है। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी। इसके बाद नागपुर में बड़ी संख्या पुलिस बल की तैनाती की गई है।

ASN. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा पर मचे घमसान के बीच राज्य के नागपुर में इसी मुद्दे पर हिंसा सामने आई है। सोमवार को नागपुर में एक तस्वीर के जलाए जाने को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों में पत्थरबाजी और आगजनी होने लगी। पत्थरबाजी की सूचना पर आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हालात को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। पुलिस की तरफ से स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे मुद्दे पर नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने कहा है कि अभी स्थिति शांतिपूर्ण है। एक तस्वीर जलाई गई जिसके बाद लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने अनुरोध किया और हमने इस संबंध में कार्रवाई भी की। सिंघल ने कहा कि मुझसे मिलने मेरे कार्यालय भी आए थे। उन्हें बताया गया कि उनके द्वारा बताए गए नामों के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना रात 8-8.30 बजे के आसपास हुई। दो वाहनों में आग लगाई गई। इसके साथ पथराव हुआ है। पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। हमने धारा 144 लागू कर दी है और सभी को कहा गया है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और कानून को अपने हाथ में न लें। अफवाहों पर विश्वास न करें। इस क्षेत्र को छोड़कर, पूरा शहर शांतिपूर्ण है। फिलहाल पुलिस ने शिवाजी चौक और चिटनीस पार्क के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है और स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है. शाम 7 से 7:30 बजे के बीच बड़ी संख्या में मुस्लिम युवक शिवाजी चौक के पास पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. वे दोपहर में हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन से नाराज थे. नारेबाजी शुरू होते ही इलाके में हिंदू समहू के युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी कर रहे दोनों समूहों को अलग किया. सभी को शिवाजी चौक से वापस चिटनिस पार्क की ओर खदेड़ा. हालांकि, चिटनिस पार्क से आगे भालदारपुरा इलाके से पुलिस पर बड़ी संख्या में पत्थर फेंके गए. पुलिस ने बल प्रयोग करके स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. चूंकि पुलिस की ओर बड़े-बड़े पत्थर फेंके जा रहे थे इसलिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. बताया जा रहा है कि पथराव में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

सीएम ने की शांति की अपील

नागपुर के महाल इलाके में पथराव और तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने के बाद पुलिस प्रशासन स्थिति को संभाल रही है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नागरिकों से इस स्थिति में प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए. नागपुर एक शांतिपूर्ण शहर है और एक-दूसरे के सुख-दुख को साझा करता है. यह नागपुर की स्थायी परंपरा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपील की है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें.

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img