24 C
Nagpur
Wednesday, July 9, 2025

Operation Sindoor :’जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे’…, राजनाथ को याद आए हनुमान, सुनाई चौपाई

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. पाकिस्तान में घुस कर भारतीय सेना के जवानों ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सेना ने 9 ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है. 

ASN: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. पाकिस्तान में घुस कर भारतीय सेना के जवानों ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सेना ने 9 ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है, इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं. भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में डर का माहौल है वहीं देश में काफी ज्यादा उत्साह है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अटैक को लेकर कहा है कि हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था. ‘जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे’…हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा है.

ट्रेनिंग कैंट तबाह
ये बयान देकर रक्षामंत्री ने एक बार फिर न केवल सनातन का झंडा बुलंद किया है बल्कि दुनिया को एक सीख दी है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि साथियों पीएम मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर लॅांच करके पहले की तरह ही इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंट को तबाह करके करारा जवाब दिया है. इसके अलावा कहा कि हमने अपनी सरजमी पर हुए हमले का जवाब देने के लिए राइट टू रिस्पॉन्ड का इस्तेमाल किया है और हमारी यह कार्रवाई बेहद सोच- समझकर सधे हुए तरीके से की गई. आतंकियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई महज उनके कैंट और इन्फ्रांस्टक्चर तक ही सीमित रखी गई. 

Hot this week

Microsoft : पाकिस्तान से अपना बोरिया-बिस्तार समेटने की तैयारी में Microsoft कंपनी

माइक्रोसॉफ़्ट के यूजर्स के लिए उसकी सर्विसेज़ मिलती रहेंगी...

Indigo Plane : Indigo के कोलकाता-पटना विमान का टायर पंक्चर, Ranchi में लैंडिंग

ASN.कोलकाता (Kolkata) से पटना (Patna) के लिए रवाना हुए...

Topics

Microsoft : पाकिस्तान से अपना बोरिया-बिस्तार समेटने की तैयारी में Microsoft कंपनी

माइक्रोसॉफ़्ट के यूजर्स के लिए उसकी सर्विसेज़ मिलती रहेंगी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img