26 C
Nagpur
Thursday, January 22, 2026

Operation Sindoor : पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान मारे गए, कई एयरबेस तबाह : DGMO

ASN. ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के तीनों सेना की प्रेस ब्रीफिंग में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से अभी तक के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी गई. इस प्रेस ब्रीफिंग में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करना था. हमने सीमा पार टेरर कैंप और इमारतों को पहचाना. खुफिया विभागों से इसकी पुष्टि होने के बाद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किए. इसमें 100 से आतंकी मारे गए.ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक और एलओसी पर भारी गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी. जिसका भारतीय सेना ने माकुल जवाब दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 35 से 40 जवान मारे गए. 

पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए

भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, “ऑपरेश सिंदूर के बाद कुछ हवाई क्षेत्रों और डंपों पर हवा से लगातार हमले हुए, सभी को विफल कर दिया गया. पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में उसके लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं…”

Latest and Breaking News on NDTV

पाक का एयर अटैक नाकाम

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “8 और 9 की रात को, 10:30 बजे से हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक गया. हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन द्वारा नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे. 

लाहौर के पास से ड्रोन अटैक

उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान के इस हमले के जवाब में हमने एक बार फिर गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया. ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका हमने मुकाबला किया. जबकि ड्रोन हमले लाहौर के निकट कहीं से किए जा रहे थे, दुश्मन ने अपने नागरिक विमानों को भी लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी, न केवल उनके अपने विमान, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमान को भी, जो काफी असंवेदनशील था और हमें अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी.”

Latest and Breaking News on NDTV

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने यह भी बताया कि, “8-9 मई की रात को, पाकिस्तान ने सीमाओं के पार हमारे हवाई क्षेत्र में ड्रोन और विमान उड़ाए और कई सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के बड़े पैमाने पर असफल प्रयास किए. पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर उल्लंघन फिर से शुरू हुआ और भीषण गोलाबारी हुई.” प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि उन 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए. हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे लक्ष्य शामिल थे, जो IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट में शामिल थे. 

सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया , “…हमारी कार्रवाई में यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए. इस दिशा में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर इसके वायु ठिकानों, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया. हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए… हमारे पास इन ठिकानों और अन्य जगहों पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है…”इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया और हमारे दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया, दुर्भाग्यवश बड़ी संख्या में नागरिकों, बसे हुए गांवों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। भारतीय वायुसेना ने इन हमलों में अहम भूमिका निभाई और इनमें से कुछ शिविरों पर हमला किया तथा भारतीय नौसेना ने सटीक हथियारों के मामले में साधन उपलब्ध कराए.”

Hot this week

Bihar Election : गायिका और बीजेपी प्रत्याशी Maithili Thakur बनी सबसे कम उम्र की विधायक

TEAM ASN : मशहूर गायिका और बीजेपी की प्रत्याशी...

IIIT Nagpur : IIIT नागपुर का 5th दीक्षांत समारोह

TEAM ASN : भारत के प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों...

Zareen Khan Death : संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन, सेलेब्स पहुंचे अंतिम विदाई देने

TEAM ASN. मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी...

स्वामी शरणम् अय्यप्पा : श्री धर्मशास्त्र अय्यप्पा देवस्थान में “कुंभाभिषेक महोत्सव”

TEAM ASN. स्वामी शरणम् अय्यप्पा! सार्वजनिक स्वामी अय्यप्पा भक्त...

Topics

IIIT Nagpur : IIIT नागपुर का 5th दीक्षांत समारोह

TEAM ASN : भारत के प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों...

S.N.Vinod : वरिष्ठ पत्रकार S.N.Vinod का 85th जन्मदिन

S.N.Vinod : वरिष्ठ पत्रकार S.N.Vinod के 85th जन्मदिन के...

Dularchand Murder Case : Murder से मोकामा का राजनीतिक माहौल पूरा हिल गया

ASN. बाहुबली दुलारचंद की हत्या के बाद मोकामा में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img