28 C
Nagpur
Wednesday, October 22, 2025

Plane Crash In Azerbaijan : christmas के दिन बड़ा हादसा, Plane Crash में 40 से अधिक passengers की मौत

firefighters plane crash aktau kazakhstan azerbaijan airlines

कजाखस्तान के एक्टाऊ शहर के पास बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 72 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 40 से अधिक लोगों की मौत की आशंका है, जबकि 27 लोग सुरक्षित बच गए हैं। कजाखस्तान के एक्टाऊ शहर के पास बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 72 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 40 से अधिक लोगों की मौत की आशंका है, जबकि 27 लोग सुरक्षित बच गए हैं। रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2-8243 बाकू से रूस के ग्रोज़नी जा रही थी, लेकिन घने कोहरे के कारण विमान को ग्रोज़नी के बजाय कजाखस्तान के एक्टाऊ के पास डायवर्ट किया गया था। मीडिया ने शुरुआत में विमान में 110 लोग सवार होने की जानकारी दी थी, जिसमें 105 यात्री और पांच क्रू सदस्य थे, लेकिन बाद में अधिकारियों ने इसे संशोधित करते हुए विमान में कुल 72 लोग सवार होने की पुष्टि की – जिनमें 67 यात्री और 5 क्रू सदस्य थे। देखा गया कि विमान ने अचानक ऊंचाई खो दी और तेज़ी से नीचे गिरते हुए क्रैश हुआ, जिससे जोरदार धमाका हुआ और बाद में आग की लपटें उठने लगीं। दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते हुए देखे गए। कजाखस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं ने दुर्घटनास्थल पर लगी आग को बुझा लिया, और बचने वाले लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। अजरबैजान एयरलाइंस ने बयान में कहा कि विमान ने एक्टाऊ शहर से लगभग तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग की थी। एयरलाइंस ने इंस्टाग्राम पर कहा, “अजरबैजान एयरलाइंस द्वारा संचालित एंब्रेयर 190 विमान, फ्लाइट नंबर J2-8243, बाकू-ग्रोज़नी मार्ग पर, एक्टाऊ शहर से लगभग तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद क्रैश हो गया। इस घटना से संबंधित अतिरिक्त जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।” अधिकारियों ने इस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी समस्या, पक्षी टकराने या अन्य कारणों पर विचार कर रहे हैं।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img