35.9 C
Nagpur
Friday, April 18, 2025

Pritish Nandi Death : कवि, लेखक और फिल्मकार प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन

film maker pritish nandy passed away breathed his last at the age of 73

जाने-माने फिल्म मेकर, कवि और लेखर प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है। प्रीतीश ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर ने साहित्य और कला जगत को गहरे शोक में डाल दिया है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी प्रीतीश नंदी के निधन से सितारों के बीच शोक की लहर है। ऐसे में अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्ममेकर के बारे में कुछ खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया है। अनुपम खेर के इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। अनुपम खेर ने प्रीतीश नंदी के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “मैं यह सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक, प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है. वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर तथा अनोखे संपादक/पत्रकार थे। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे”। एक्टर ने आगे लिखा, “हम दोनों के बीच कई चीजें कॉमन थीं। वह अब तक मिले सबसे निडर इंसानों में से एक थे। हमेशा बड़े दिल और बड़े ख्वाब वाले इंसान थे। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा. हाल के दिनों में हमारी मुलाकातें कम हो गई थीं, लेकिन एक समय था जब हम अलग ही नहीं होते थे। मुझे वह पल कभी नहीं भूलता जब उन्होंने मुझे सरप्राइज देते हुए फिल्मफेयर और सबसे खास, द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर जगह दी। वह सही मायनों में ‘यारों का यार’ थे”।

Hot this week

Topics

KKSU Ramtek : कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ‘त्रियोदश दीक्षांत समारोह’ 16 अप्रैल 2025 को

ASN.कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय त्रियोदश दीक्षांत समारोह बुधवार को...

गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण परियोजना दोहरी पटरी वाली : अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

विदर्भ और मराठवाड़ा के कई जिलों में आर्थिक गतिविधियों...

Tahawwur Rana in India : मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में

ASN. मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img