जाने-माने फिल्म मेकर, कवि और लेखर प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है। प्रीतीश ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर ने साहित्य और कला जगत को गहरे शोक में डाल दिया है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी प्रीतीश नंदी के निधन से सितारों के बीच शोक की लहर है। ऐसे में अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्ममेकर के बारे में कुछ खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया है। अनुपम खेर के इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। अनुपम खेर ने प्रीतीश नंदी के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “मैं यह सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक, प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है. वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर तथा अनोखे संपादक/पत्रकार थे। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे”। एक्टर ने आगे लिखा, “हम दोनों के बीच कई चीजें कॉमन थीं। वह अब तक मिले सबसे निडर इंसानों में से एक थे। हमेशा बड़े दिल और बड़े ख्वाब वाले इंसान थे। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा. हाल के दिनों में हमारी मुलाकातें कम हो गई थीं, लेकिन एक समय था जब हम अलग ही नहीं होते थे। मुझे वह पल कभी नहीं भूलता जब उन्होंने मुझे सरप्राइज देते हुए फिल्मफेयर और सबसे खास, द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर जगह दी। वह सही मायनों में ‘यारों का यार’ थे”।