मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भिखारियों को लेकर सरकार लगातार अभियान चला रही है। शहर में एक भिखारी को महिला एवं बाल विकास की टीम ने दबोचा है। उसके पास से 20 हजार रुपए मिले हैं। वह आंध्र प्रदेश से इंदौर भीख मांगने आता था। जांच में उसके पास स्लीपर का टिकट भी मिला है।
इंदौर में चल रहे ‘भिखारी मुक्त अभियान’ के दौरान शुक्रवार को दो नए VIP भिखारी पकड़े गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने एमजी रोड स्थित मस्जिद के पास एक महिला भिखारी को पकड़ा। जब उसकी जांच की गई तो बैग और अलग-अलग पर्स में करीब 45 हजार रुपये बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि यह महिला नियमित रूप से मस्जिद के पास भिक्षावृत्ति करती थी और बड़ी रकम जमा कर चुकी थी. उसी दिन एक पुरुष भिखारी को भी पकड़ा गया, जिसके पास से 20 हजार रुपये मिले। जांच के दौरान पता चला कि वह व्यक्ति आंध्र प्रदेश के कुरनूल से ट्रेन में स्लीपर क्लास का रिजर्वेशन कर इंदौर पहुंचा था। उसके पास रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म और आने-जाने के टिकट भी पाए गए हैं।