33.6 C
Nagpur
Saturday, April 19, 2025

Rahul Gandhi की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद उनकी वायनाड सीट का क्या होगा? जानिए

Rahul Gandhi defamation case : राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है और अब हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या उनकी वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा?

Rahul Gandhi Disqualification As MP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट से मोदी सरनेम मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई है। शुक्रवार को जैसे ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने का फैसला आया, कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा की साजिश के खिलाफ उनकी लड़ाई हर हाल में जारी रहेगी। वहीं, इस बड़े फैसले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सीट वायनाड को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि अब उस सीट पर क्या होगा?

राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे।

अर्ध सत्य न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब चूंकि उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है, इसलिए जब तक हाई कोर्ट की तरफ से सूरत कोर्ट के फैसले पर रोक नहीं लगाई जाती, या उस फैसले को पलटा नहीं जाता, राहुल गांधी अगले 8 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। नोटिफिकेशन के बाद जारी होगा उपचुनाव का शेड्यूल ये तो बात हुई राहुल गांधी के राजनीतिक भविष्य की, अब बात करते हैं वायनाड सीट के बारे में। लोकसभा सचिवालय की तरफ से राहुल गांधी को सांसद के तौर पर अयोग्य ठहराने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, चुनाव आयोग अब उनकी सीट वायनाड को रिक्त घोषित करने का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। चूंकि किसी भी सदन की, कोई भी सीट 6 महीने से ज्यादा खाली नहीं रह सकती, इसलिए चुनाव आयोग वायनाड सीट पर उपचुनाव की घोषणा करेगा और इसके बाद चुनावी शेड्यूल के मुताबिक यहां चुनाव कराया जाएगा।

4.31 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीते थे राहुल गांधी

आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट पर राहुल गांधी ने सीपीआई के प्रत्याशी पीपी सुनीर को हराकर जीत हासिल की थी। इस सीट पर राहुल गांधी को 4.31 लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत मिली थी। वहीं, लोकसभा सचिवालय की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।’

Hot this week

Topics

KKSU Ramtek : कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ‘त्रियोदश दीक्षांत समारोह’ 16 अप्रैल 2025 को

ASN.कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय त्रियोदश दीक्षांत समारोह बुधवार को...

गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण परियोजना दोहरी पटरी वाली : अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

विदर्भ और मराठवाड़ा के कई जिलों में आर्थिक गतिविधियों...

Tahawwur Rana in India : मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में

ASN. मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img