- ASN.भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है. पंत चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन लौट गए हैं.
ऋषभ पंत को रिवर्स स्वीप करते वक्त लगी चोट. चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हुए भारतीय उप कप्तान. पंत ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 37 रन बनाए. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में तब करारा झटका लगा जब ऋषभ पंत को चोट लग गई. उप कप्तान पंत को यह चोट क्रिस वोक्स के गेंद पर तब लगी, जब वे रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे. वोक्स की गेंद सीधे उनके पैर पर लगी. पंत को इस चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा है. जब वे रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन लौटे तब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 212 रन था.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी. मैच में ऋषभ पंत के बैटिंग की बारी तब आई जब शुभमन गिल आउट हुए. उस वक्त भारत का स्कोर 3 विकेट पर 140 रन था. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत ने यहां से साई सुदर्शन के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों बैटर्स ने भारत को 212 रन तक पहुंचाया लेकिन तभी क्रिस वोक्स की एक गेंद खेल का नक्शा पलट गई. ऋषभ पंत को मैच के 68वें ओवर में चोट लगी. पंत क्रिस वोक्स की फुलटॉस गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे. गेंद उनके बैट पर आने की बजाय सीधे जूते से टकराई. इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया. इस पर डीआरएस ले लिया. टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद जूते से टकराने से पहले बैट को छूकर गई थी. नतीजा इंग्लैंड का डीआरएस तो खराब हो गया लेकिन भारत को झटका तब भी लग गया. ऋषभ पंत चोट के बाद दर्द से कराहते नजर आए. फीजियो ने पंत से कुछ एक्सरसाइज कराई और दवा भी दी लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. कुछ मिनटों में ही पंत के पैर में सूजन साफ नजर आने लगी थी. थोड़ा खून भी निकल आया था. वे लंगड़ाकर चल रहे थे. आखिरकार एंबुलेंस बुलाई गई, जिस पर पंत को बाहर ले जाया गया. पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतरे और साई सुदर्शन के साथ मिलकर भारत की पारी आगे बढ़ाई.