सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म से भाईजान और उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

ardhsatyanews.com
सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म से भाईजान और उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं. सिकंदर ईद से एक दिन पहले रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन जैसी उम्मीद की जा रही थी सलमान खान की सिकंदर उम्मीद पर उतनी खरी नहीं उतरी है. इस फिल्म के तीसरे दिन के ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है.जो सलमान खान और उनके फैंस को निराश कर सकती है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार सिकंदर ने अपने तीसरे दिन यानी मंगलवार को भारत के अंदर कुल 16.45 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिसके बदलने की संभावना है. वहीं बात करें सिकंदर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन सलमान खान की इस फिल्म ने 29 करोड़ रुपये कमाए हैं. तीसरे दिन की कमाई को जोड़ लिया जाए तो सिकंदर ने अब तक तीन दिन के अंदर 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. आपको बता दें कि फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसे उत्तर और दक्षिण भारत दोनों में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है.