27 C
Nagpur
Sunday, September 7, 2025

Snake In Shoes : छात्र के जूते में ध्यान से देखा तो होश उड़ गए, बैठा था रसेल वाइपर सांप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक स्कूली छात्र के जूते में एक जहरीला सांप कुंडली मारकर बैठा था। छात्र ने जैसे ही जूता पहनने के लिए पैर रखा वैसे ही जूते के अंदर हलचल हुई। जब उसने ध्यान से देखा तो उसके होश उड़ गए। मौके पर परिजन पहुंचे और सांप को जंगल में छोड़ दिया।
Bhopal News

ASN.भोपाल शहर में एक बच्चा स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था। उसने यूनिफॉर्म पहनी और उसके बाद शूज यानि जूते पहनने ही वाला था कि अचानक चौंक कर जूते छोड़कर भागा। अगर वह कुछ सेकंड की देरी कर देता तो उसकी जान भी जा सकती थी क्योंकि जो जूता वह पहनने जा रहा था उसमें एक जहरीला सांप दुबक कर बैठा था।

दरअसल, पूरा मामला भोपाल शहर के होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर का है। यहां के निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 14 वर्षीय पोता आयुष्मान स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था। वह बाहर रखे जूते को लेकर छत पर गया। उसने जूता पॉलिश किया और अपने पैर में एक जूता पहना और दूसरा पहनने ही वाला था कि उसमें कुछ हलचल हुई। जब ध्यान से जूते को देखा तो अंदर सांप था। जिसे देखते ही आयुष्मान के होश उड़ गए और वह चिल्लाते हुए वहां से नीचे भागा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़ कर कमरे से बाहर निकले और छत पर जाकर देखा तो जूते में जहरीला सांप बैठा था। परिजनों ने हिम्मत करके जूते को पॉलीथिन और फिर एक बाल्टी में डाला। इसके बाद कुछ दूर जंगल में ले जाकर सांप को छोड़ दिया।
बता दें कि आयुष्मान होशंगाबाद रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र है। परिजनों के अनुसार आयुष्मान की तबीयत खराब होने के कारण वह मंगलवार को स्कूल नहीं गया था। उसके स्कूल के जूते बरामदे में ही रखे थे। शायद इसी दौरान सांप वहां आ गया हो। विशेषज्ञों के अनुसार रसेल वाइपर एक बेहद जहरीला सांप होता है। यह भारत के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। यह सांप अंडे नहीं देता, बल्कि सीधे बच्चे देता है। रसेल वाइपर के काटने से इंसान के जिंदा रहने की संभावना बहुत कम होती है। कभी काट दे तो तुरंत जिला अस्पताल ले जाना चाहिए।

Hot this week

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

Topics

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

VANTARA : SC ने वनतारा के कामकाज की जांच के लिए SIT का गठन किया

TEAM ASN. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img