UPSC में बिहार के दो दर्जन अभ्यर्थी सफल
टॉप-100 में 10 बिहारी, दो बेटियां टॉप 2 में
इस बार पहले और दूसरी टॉपर के साथ बिहार से टॉप 10 में 3 अभ्यर्थी रहे। वहीं टॉप 100 में 10 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। जबकि सफल हुए परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 में से बिहार के दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने बाजी मारी।
संघ लोक सेवा आयोग 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में इस बाद भी बिहार की बादशाहत कायम रही। इस बार पहले और दूसरी टॉपर के साथ बिहार से टॉप 10 में 3 अभ्यर्थी रहे। वहीं टॉप 100 में 10 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। जबकि सफल हुए परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 में से बिहार के दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। मूल रूप से पटना सिटी निवासी इशिता किशोर पहले, बक्सर जिला निवासी गरिमा लोहिया दूसरे और राहुल श्रीवास्तव दसवें स्थान पर रहे। सफल अभ्यर्थियों के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। लोग मिठाई के डबे, केक, फूलों की माला, शॉल लेकर शुभकामना देने पहुंच रहे। अमर उजाला से बातचीत के दौरान सफल अभ्यर्थियों ने जो सफलता के टिप्स दिए, उनके एक चीज कॉमन है। वह है सेल्फ स्टडी।
टॉपर्स टिप्स- निरंतर मेहनत करते रहे, सफलता जरूर मिलेगी
इशिता, गरिमा और राहुल समेत कई सफत अभ्यर्थियों ने बताया कि औसतन 7 से 8 घंटे की निरंतर सेल्फ स्टडी से आप सफलता पा सकते हैं। ऑप्शनल सब्जेक्ट आप वो चुनें जिसमें आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है। जैसे इशिता इकोनॉमिक्स बैकग्राउंड से हैं लेकिन उनका इंटररेस्ट इससे इतर पॉलिटिकल साइंस और विदेश मामलों में था। इसलिए इशिता ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना। दूसरी बात जो टॉपर्स ने बताई वह था हार नहीं मानना। टॉपर गरिमा लोहिया ने बताया कि परीक्षा में तैयारी बहुत मुश्किल होती है। इसका मतलब यह नहीं होता कि हम निराश हो जाएं। हो सकता कि पहले एक, दो प्रयास में आपका रिजल्ट न आए लेकिन इस कारण आपको तैयारी नहीं छोड़नी है। निरंतर मेहनत करते रहे, सफलता जरूर मिलेगी।
जानिए, टॉप 100 में आने वालों को
अमर उजाला के पास अब तक जो नाम सामने आए हैं उनके टॉप 100 में बिहार से 10 अभ्यर्थी शामिल हैं। इनके नाम बढ़ भी सकते हैं। फिलहात जो नाम सामने आए हैं, वह इस प्रकार हैं…
- इशिता किशोर – पटना सिटी (AIR-1)
- गरिमा लोहिया – बक्सर (AIR-2)
- राहुल श्रीवास्तव – पटना (AIR-10)
- अविनाश कुमार – अररिया (AIR-17)
- संदीप कुमार – मधुबनी (AIR-24)
- शुभम – मधुबनी (AIR-41)
- तुषार कुमार – भागलपुर (AIR-44)
- आदित्य पांडेय- पटना (AIR-48)
- उत्कर्ष उज्ज्वल – पटना (AIR-68)
- प्रिंस कुमार – मुजफ्फरपुर (AIR-89)
अब इनके बारे में भी जानिए
- मनीष भारद्वाज – सारण, (AIR-114)
- अनन्या समैयर – पटना (AIR-115)
- मयंक माधव- पटना – (AIR-119)
- कुमार सुशांत – सुपौल (AIR-122)
- संकेत कुमार – दरभंगा – (AIR-128)
- प्रीति कुमारी – पटना (AIR-130)
- हर्ष पराशर – कटिहार (AIR-143)
- आकांक्षा आनंद- पटना (AIR-205)
- शशि शर्मा – जहानाबाद (AIR-240)
- अंकुर कुमार – पटना (AIR-257)
- दीक्षा राज – बक्सर (AIR-324)
- अक्षिता निधि – भोजपुर (AIR-421)
- कुमारी सौम्या – अरवल (AIR-502)
- राहुल कुमार – पटना (AIR-582)
- अपूर्वा रस्तोगी – नालंदा (AIR-604)
- प्रेम कुमार- औरंगाबाद (AIR-677)
- संदीप कुमार – गया (AIR-697)
- उत्कर्ष- नालंदा (AIR-709)
- मनीष कुमार झा- (AIR-711)
- शशांक पांडेय – आरा (AIR-809)
नीतीश बोले- बेटियों की सफलता आधी आबादी को प्रेरणा प्रदान करेगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में टॉप फोर में लड़कियां ही रहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना से संबंध रखने वाली इशिता किशोर ने प्रथम स्थान एवं बक्सर की गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। देश की बेटियों की यह सफलता आधी आबादी को प्रेरणा प्रदान करेगी।