
TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. उन्हें भारी जीत मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की है. इसके बाद एनडीए सांसदों से मिलने का कार्यक्रम है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी थी. उन्होंने विश्वास जताया था कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कई विपक्षी दलों ने भी हमारे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने इसे एक सकारात्मक संकेत बताया, जो विपक्ष और सरकार के बीच लोकतांत्रिक सहमति और सम्मान को दर्शाता है. रिजिजू ने कहा कि यह मत विभाजन नहीं बल्कि सहयोग का उदाहरण है, जो संसद में स्वस्थ बहस और निर्णय प्रक्रिया को मजबूत करता है. उन्होंने राधाकृष्णन की जीत को लोकतंत्र की जीत करार देते हुए कहा कि यह परिणाम संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जनता के विश्वास को दिखाता है. राधा राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले. इस लिहाज से देखा जाए तो उन्हें इंडिया अलायंस के उम्मीदवार से कहीं ज्यादा वोट मिले हें. इंडिया गठबंधन ने दावा किया था कि उसके उम्मीदवार को 315 वोट मिलेंगे. इतने ही वोट इंडिया अलायंस के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी को मिले हैं. इसका मतलब है कि लगभग 15 विपक्षी सांसदों ने संभवतः क्रॉस वोट किया है. इस बीच इंडिया अलायंस के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे हैं. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कटाक्ष कि “सभी 315 ने वोट दिया… लेकिन असली सवाल है किसे! इस पर जयराम रमेश ने लिखा, बीजेपी सिर्फ अंकगणित में जीती है. नैतिक रूप से उसकी हार है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी इस बार चुनाव बैलेट पेपर पर हुए हैं. उधर, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, आपका इस प्रतिष्ठित पद पर चयन हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों द्वारा व्यक्त विश्वास और भरोसे को दर्शाता है. एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारत का नया उपराष्ट्रपति चुना गया है. इस चुनाव में कुल 788 सांसदों को वोट देने का अधिकार था, जिनमें से 781 ने हिस्सा लिया. मतदान का प्रतिशत 98.2% रहा. कुल 768 वोट डाले गए, जिनमें से 752 वोट मान्य थे. इनमें से सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि उनके विरोधी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. उन्होंने 152 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया. राज्यसभा के सचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने घोषणा की कि एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भारत के अगले उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति के 17वें चुनाव के लिए 7 अगस्त को नोटिस जारी किया गया था और कुल 68 नामांकन प्राप्त हुए. नामांकन की जांच के बाद केवल सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के नाम वैध पाए गए.उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के सभी सदस्य -जिसमें नामित सदस्य भी शामिल हैं, वोट देने के योग्य थे. कुल 788 वोटर थे, जिनमें 245 राज्यसभा और 543 लोकसभा के सदस्य शामिल थे. मतदान सुबह से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें 767 निर्वाचकों ने अपना वोट डाला. केवल एक बैलेट बॉक्स का उपयोग किया गया. मतगणना शाम 6 बजे शुरू हुई. सुदर्शन रेड्डी को 300 प्रथम वरीयता वोट मिले, जबकि सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले.
PM ने दी बधाई
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए लिखा, ‘उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.’