छावा की रिलीज को अभी 3 हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में विक्की कौशल की फिल्म के रिलीज से पहले ही महाराष्ट्र के एक मिनिस्टर ने फिल्म से जुड़ी चेतावनी दे डाली है.
विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का दर्शक जितना इंतजार कर रहे हैं.फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के रोल में दिखेंगे.अब इस फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि छावा की रिलीज से पहले इसे ‘एक्सपर्ट्स’ को दिखाया जाए.
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस हिस्टोरिकल ड्रामा पर उदय सामंत ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है. उन्होंने मराठी में लिखा है जिसका हिंदी इस प्रकार है, ”धर्म और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म बनाना हर्ष की बात है. छत्रपति का इतिहास दुनिया को समझाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं. हालाकि, कई लोगों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”हमारा मानना है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और पारखी लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. महामहिम के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी.हमारा रुख यह है कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करें और आपत्तिजनक चीजें हटा दें.” इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि- ”अगला निर्णय फिल्म देखने के बाद लिया जाएगा, अन्यथा यह फिल्म रिलीज नहीं होगी!”
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा एक पीरियड ड्रामा है. इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का लीड रोल प्ले करते दिखने वाले हैं. बता दें कि मराठा शासक संभाजी महाराज का शासनकाल 1681 में उनके राज्याभिषेक से शुरू हुआ था. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार निभाते दिखने वाली हैं. छावा को सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.