32.7 C
Nagpur
Saturday, April 12, 2025

Diploma in Criminology कोर्स के बारे में जानिए, क्रिमिनल वकील कैसे बनें?

क्रिमिनल वकील कैसे बनें?

Diploma in Criminology, क्रिमिनल वकील बनने के लिए छात्रों को 12वीं पास करने के बाद सबसे पहले एलएलबी करनी होगी। जिसके बाद क्रिमिनल वकील बनने के लिए इच्छुक छात्रों को क्रिमिनोलॉजी में उच्च अध्ययन करना होगा जैसे कि क्रिमिनोलॉजी में एलएलएम या डिप्लोमा कोर्स। क्रिमिनोलॉजी में डिप्लोमा 1 साल की अवधि का फुलटाइम कोर्स है जो मुख्य रूप से कानून से संबंधित क्षेत्रों में आपराधिक सिद्धांतों और आपराधिक न्याय प्रणाली से संबंधित है।

चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर क्रिमिनोलॉजी में डिप्लोमा करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसके लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और उनकी सैलरी क्या होगी। भारत में क्रिमिनोलॉजी में डिप्लोमा करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी फीस क्या है।

  • कोर्स का नाम- डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी
  • कोर्स का प्रकार- डिप्लोमा
  • कोर्स की अवधि- 1 साल
  • पात्रता- एलएलबी
  • एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड
  • कोर्स फीस- 5,000 से 25,000
  • जॉब सैलरी- 3 से 4 लाख
  • जॉब प्रोफाइल- वकील, इंवेस्टिगेटर, काउंसलर, सोशल वर्कर, क्राइम रिसर्चर आदि।
  • टॉप रिक्रूटर्स- लॉ फर्म, एनजीओ, सरकारी एजेंसी, पुलिस विभाग आदि।  

डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी: पात्रता

  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी की होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के एलएलबी में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी: प्रवेश प्रक्रिया

किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है जबकि कुछ कॉलेजों में मेरिट आधार पर भी एडमिशन दिए जाते हैं।

Diploma in Criminology के लिए भारत के टॉप कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली एडमिशन प्रोसेस निम्नलिखित है

चरण 1: रजिस्ट्रेशन

  • उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।

Diploma in Criminology के एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • एलएलबी डिग्री
  • जन्म तिथि प्रमाणपत्र
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र अधिवास प्रमाण पत्र / आवासीय प्रमाण या प्रमाण पत्र
  • अनन्तिम प्रमाणपत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • प्रवासन प्रमाण पत्र

चरण 2: एंट्रेंस एग्जाम

यदि उम्मीदवार डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी का लक्ष्य रखते हैं, तो उनके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें की एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जाती है जैसे कि एग्जाम कब और कहां होगा आदि।

बता दें कि डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी के लिए एडमिशन प्रोसेस एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है। योग्य उम्मीदवारों का चयन आगे इंट्रव्यू के आधार पर किया जाता है।

चरण 3: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट

एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसके लिए, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करके खुद को अपडेट रखना चाहिए।

चरण 4: इंट्रव्यू एंड एनरोलमेंट

  • एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा इंट्रव्यू में उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा – या तो ऑनलाइन (स्काइप, गूगल मीट, ज़ूम) या ऑफ़लाइन छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में बुलाकर।
  • इस दौरान, अन्य सभी एलिजिबिली क्राइटेरिया को क्रॉस चेक किया जाता है और यदि छात्र इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें क्रिमिनोलॉजी में डिप्लोमा का अध्ययन करने के लिए एडमिशन दिया जाता है।

डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी: सिलेबस

  • पेपर I भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक कानून के सामान्य सिद्धांत
  • पेपर II अपराध विज्ञान
  • पेपर III पेनोलॉजी
  • पेपर IV फॉरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन
  • पेपर V फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी
  • पेपर VI आपराधिक प्रक्रिया के तत्व और आपराधिक परीक्षणों में सबूत

डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी: टॉप कॉलेज और उनकी फीस

  • सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे- फीस 6770
  • बीजेएस रामपुरिया जैन लॉ कॉलेज- फीस 25000
  • सिद्धार्थ लॉ कॉलेज- फीस 14000
  • दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, मदुरै कामराज विश्वविद्यालय- फीस 5000

डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी: जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  • क्रिमिनल लॉयर- सैलरी 3 से 4 लाख
  • सोशल वर्कर- सैलरी 1.25 से 2.50 लाख
  • प्राइवेट डिटेक्टिव्स- सैलरी 2 से 3 लाख
  • क्राइम इन्वेस्टिगेटर- सैलरी 3 से 4 लाख

Hot this week

गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण परियोजना दोहरी पटरी वाली : अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

विदर्भ और मराठवाड़ा के कई जिलों में आर्थिक गतिविधियों...

Tahawwur Rana in India : मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में

ASN. मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को...

Ramnavami In Ayodhya: अयोध्या में रामनवमी पर सूर्यवंशी रामलला के ललाट पर ‘सूर्य तिलक’

रामचरितमानस की चौपाई से प्रेरणा लेते हुए रामनवमी पर...

Topics

गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण परियोजना दोहरी पटरी वाली : अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

विदर्भ और मराठवाड़ा के कई जिलों में आर्थिक गतिविधियों...

Tahawwur Rana in India : मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में

ASN. मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को...

Waqf Bill : 2 Muslim JDU leaders resign over ‘Waqf bill’

Senior JD(U) leaders Mohammed Qasim Ansari and Mohammed Nawaz...

Amit Shah on Waqf Bill : लालू यादव की इच्छा जिसे पीएम मोदी ने कर दी पूरी

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान एक मौका ऐसा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img