27 C
Nagpur
Tuesday, September 9, 2025

जिया खान खुदकुशी मामला: सूरज पंचोली बरी

10 साल बाद आया सीबीआई कोर्ट का फैसला

मुंबई। एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या मामले में एक्टर सूरज पंचोली को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की कोर्ट ने सबूतों के अभाव में अभिनेता सूरज पंचोली को एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में बाइज्जत बरी कर दिया है।  सूरज पंचोली पर जिया खान को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था। 2019 से इस मामले में सीबीआई कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। 10 साल बाद आज जिया खान मामले पर फैसला आया है। इस फैसले का इंतजार जिया खान की मां राबिया बड़ी बेसब्री के साथ कर रही थीं। उन्हें अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहिए था। जिया खान ने 3 जून 2013 को खुदकुशी कर ली थी। उनके इस कदम ने हर किसी को हौरान कर दिया था। जिया एक उभरता हुआ सितारा थीं। उन्होंने महज 3 फिल्म के जरिए ही अपनी अच्छी-खासी पहचान हासिल कर ली थीं। जिया की आत्महत्या के बाद सूरज  पंचोली की मुसीबत बढ़ गई थी। दरअसल जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली का जिक्र करते हुए बताया था कि कैसे वह और सूरज एक-दूसरे से प्यार करते थे और बाद में एक्टर ने उनके साथ किस तरह का बर्ताव करना शुरू कर दिया। सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि सूरज ने उन्हें एक बार घर से बाहर तक निकाल दिया था। सूरज का बदलता रवैय्या वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। जिया की मां का तो ये भी कहना था कि उनकी बेटी ने सूरज के कहने पर ही अपना अबॉर्शन तक करवाया था। जिया की मौत के बाद पुलिस ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था। इसके बाद सूरज को गिरफ्ता किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। अब शुक्रवार 28 अप्रैल को मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद ने सूरज पंचोली को बरी करते हुए कहा कि सबूतों की कमी के कारण, यह अदालत आपको (सूरज पंचोली) को दोषी नहीं ठहरा सकती। इसलिए आपको बरी किया जाता है।
कोर्ट के फैसले से खुश दिखीं सूरज पंचाली की मां जरीना वहाब ने कहा कि मेरा बेटा बेकसूर था। हमने फैसले के लिए 10 साल तक इंतजार किया है। ये हमारे बेटे के लिए नरक की तरह रहा। इस पूरे समय में हमें विश्वास है कि हमारे बेटे के साथ न्याय होगा। जब मेरा बेटी मेरी तरफ देखता है तो मैं उसका दर्द महसूस करती हूं। न्याय के लिए 10 साल लग गए हैं, लेकिन मुझे ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है। उसके घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं।


जिया को डेट कर रहे थे सूरज


जिया खान की मौत के बाद से उनकी मां राबिया खान ने आरोप लगाया कि सूरज पंचोली और उनके परिवार ने उनकी बेटी के साथ बुरा बर्ताव किया। उन्होंने सूरज पर जिया को अबॉर्शन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। उन्होंने सूरज को अपनी बेटी की मौत का मुख्य अपराधी बताया और उस पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप भी लगाया। हालांकि, सूरज और उनके स्टार पैरेंट्स जरीना वहाब और आदित्य पंचोली ने कहा कि जिया की मौत के लिए उनका बेटा जिम्मेदार नहीं है।

Hot this week

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

Topics

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

VANTARA : SC ने वनतारा के कामकाज की जांच के लिए SIT का गठन किया

TEAM ASN. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img