एक्सीडेंट में 7 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत
गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के सात छात्रों की मौत हो गई। तेज रफ्तार की वजह से कार डिवाइडर में टकराई और दूसरे लेन पर सामान ले जा रही एक वाहन से जा टकराई।
बताया जाता है कि तेज रफ्तार एसयूवी पहले डिवाइडर से टकराई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे लेन में चल रही टाटा-407 से जा टकराई। इस हादसे में 6 अन्य लोग घायल भी हो गए। एसयूवी कार में सवार सभी छात्र अजारा से गुवाहाटी आ रहे थे। सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने इस हादसे पर दुख जताया है।