38.5 C
Nagpur
Sunday, April 20, 2025

देश में 22 लाख प्रशिक्षित ड्राइवरों की कमी: नितिन गडकरी

एम. वज़लवार चालक प्रशिक्षण केंद्र एवं स्वचालित परीक्षण केंद्र का उद्घाटन

ASN. देश में इस समय 22 लाख प्रशिक्षित ड्राइवरों की कमी है और केंद्र सरकार द्वारा 15 हजार ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए जाएंगे। आज एक प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया है। इसके लिए ड्राइविंग सेंटर के मनीष वजलवार और आशीष वांदिले को बधाई देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी ने शुभकामनाएं दीं। केंद्र सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनुमोदित चालक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन एवं स्वचालित निरीक्षण केंद्र का भूमि पूजन मा. शनिवार एम वज़लवार ड्राइविंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड सावरमेंधा तालुका सावनेर जिला नागपुर का संचालन श्री नितिनजी गडकरी द्वारा किया गया। माननीय राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर, माननीय। श्री आशीष देशमुख, माननीय। माननीय श्री विनोद अग्रवाल जी, पधारें श्री विजय राहंगडाले, पूर्व विधायक माननीय। श्री अनिल सोले, महाराष्ट्र राज्य के परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार अमातलाल मातन उपजिला कोठेकर
मंजूषा जोशी प्रो रहांगडाले, पूर्व विधायक माननीय. मंच पर श्री अनिल सोले, महाराष्ट्र राज्य परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार, अमृतलाल मदान, उपकेंद्र कोठेकर, राजीव पोद्दार, एम. वज़लवार ड्राइविंग स्कूल के निदेशक मनीष वज़लवार, आशीष वंडिले, अर्चना आशीष वंडिले की प्रमुख उपस्थिति रही।

डॉ. पंकज भोयर ने कहा कि देश में हर साल बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं और पिछले दस वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग और समृद्धि राजमार्ग जैसे कई राजमार्गों का निर्माण किया गया है। देश को एक कदम आगे बढ़ते हुए ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने की बहुत आवश्यकता है। आशीष वांडिले और मनीष वजलवार ने इस केंद्र के लिए पहल की है और इस परियोजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा और अच्छे ड्राइवर उपलब्ध होंगे। आशीष देशमुख ने प्रसन्नता व्यक्त की कि देश का यह पहला प्रशिक्षण केंद्र सावनेर विधानसभा केंद्र में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब लाइसेंस बनवाने के लिए नागपुर जाने की जरूरत नहीं है। विवेक भीमनवार ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत का यह पहला केंद्र निश्चित रूप से अच्छे ड्राइवर तैयार करेगा। परिचय में मनीष वजलवार ने बताया कि उन्होंने नितिन गडकरी की प्रेरणा से ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इसे पाने के लिए नागपुर जाने की कोई जरूरत नहीं है। विवेक भीमनवार ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत का यह पहला केंद्र निश्चित रूप से अच्छे ड्राइवर तैयार करेगा। परिचय में मनीष वजलवार ने बताया कि उन्होंने नितिन गडकरी की प्रेरणा से ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की। इस अवसर पर नितिन गडकरी ने ‘मुस्कुराते हुए सरल भाषा में गाड़ी चलाना सीखें’ पुस्तक का विमोचन किया।

Hot this week

Topics

KKSU Ramtek : कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ‘त्रियोदश दीक्षांत समारोह’ 16 अप्रैल 2025 को

ASN.कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय त्रियोदश दीक्षांत समारोह बुधवार को...

गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण परियोजना दोहरी पटरी वाली : अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

विदर्भ और मराठवाड़ा के कई जिलों में आर्थिक गतिविधियों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img