43.4 C
Nagpur
Saturday, April 19, 2025

हाईटेंशन तार के करंट से 8 मजदूरों की मौत

धनबाद।  रेलवे ओवरहेड तारों पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को हुई इस घटना के चलते हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेन सेवा अचानक बंद कर दी गई। लोकल ट्रेनें भी बंद रहीं। घटना सोमवार दोपहर कतरास में धनबाद रेल मंडल के नीचतपुर रेल फाटक के पास की है।

बताया जाता है कि वहां 25 हजार वोल्ट की बिजली लाइन पर सुबह से काम चल रहा था। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस काम को करते हुए अचानक हाई वोल्टेज बिजली के तारों के संपर्क में आने से 8 लोगों को करंट लग गया ओर झुलसने से उनकी मौत हो गई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक कई लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना के बाद कालका से हावड़ा जाने वाली डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेंतुलमारी स्टेशन पर रोक दिया गया। जिस समय यह दुर्घटना घटी,  उस समय चितितपुर रेल फाटक के बाद कुछ ठेका के मजदूर काम कर रहे थे। उसमें से कुछ वहां पोल गाड़ने का काम कर रहे थे। काम करने के दौरान यह हादसा हुआ। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पोल गाड़ने के दौरान पोल वहां से गुजरी 25000 वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आ गया। हाईटेंशन बिजली की तार में चपेट में आने से मजदूर तुरंत झुलस गये और उनकी मौत हो गई। कई लोगों के झुलसे से और भी घायल की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन मजदूरों की मौत हुई है। वे पलामू, इलाहाबाद और लातेहार के बताये जा रहे हैं। मृतकों में श्याम भुइया, सुरेश मिस्त्री, श्यामदेव सिंह, संजय राम, गोविंद सिंह सहित अन्य हैं। रेलवे विभाग ने इस हादसे की  जांच करने के आदेश दिए हैं।

Hot this week

Topics

KKSU Ramtek : कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ‘त्रियोदश दीक्षांत समारोह’ 16 अप्रैल 2025 को

ASN.कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय त्रियोदश दीक्षांत समारोह बुधवार को...

गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण परियोजना दोहरी पटरी वाली : अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

विदर्भ और मराठवाड़ा के कई जिलों में आर्थिक गतिविधियों...

Tahawwur Rana in India : मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में

ASN. मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img