बिहार में हैरान कर देने वाली घटना हुई है, जिससे लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या हम हजारों साल पीछे चले गए हैं? यहां एक नाबालिग बच्ची के साथ अधेड़ उम्र के शख्स ने शादी की है.
बिहार में एक ऐसी घटना हुई है, जिसके बारे में जानते ही आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या हम हजारों साल पीछे चले गए हैं? घटना ऐसी है, जो साफ साफ गरीबी का मजाक उड़ा रही है. मामला राज्य के सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र का है. जहां एक 40 साल के शख्स ने 11 साल की मासूम से शादी कर ली है. वो भी इसलिए क्योंकि उसकी मां 2 लाख रुपये का कर्ज लौटा नहीं पाई थी.
नाबालिग बच्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उससे इस मामले में सवाल पूछे जा रहे हैं. साथ ही जिस शख्स ने उसके साथ शादी की है, वो भी सवालों के जवाब दे रहा है. आरोपी शख्स का नाम महेंद्र पांडे बताया जा रहा है. ये शख्ख मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है. इस शादी की चर्चा पूरे गांव में हो रही है.