31 C
Nagpur
Wednesday, October 22, 2025

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद : 100वां विभागीय नाट्य सम्मेलन 24 अप्रैल से सुरेश भट्ट सभागृह नागपुर में

ASN.नागपुर: अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद का 100वां नाट्य सम्मेलन पूरे महाराष्ट्र में बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जा रहा है। अखिल भारतीय मराठी रंगमंच परिषद का 100वां विभागीय नाट्य सम्मेलन 24 से 27 अप्रैल, 2025 तक कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह, रेशिमबाग, नागपुर में आयोजित किया जा रहा है।

इस संमेलन में व्यावसायिक नाटक, लोक कला कार्यक्रम, स्थानीय शाखाओं और कलाकारों द्वारा प्रदर्शन तथा बाल कलाकारों द्वारा विशेष प्रदर्शन शामिल होंगे। 100वें अखिल भारतीय मराठी नाट्य सम्मेलन के अवसर पर डॉ. गिरीश गांधी के सम्मान में 24 अप्रैल 2025 को रात्रिकालीन एकांकी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन ‘हास्यजत्रा’ शो के सुप्रसिद्ध कलाकार हेमंत पाटिल करेंगे।

पुरस्कार वितरण 25 अप्रैल 2025 को सुबह 6 बजे धारावाहिक ‘चला हवा येऊ द्या’ के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री भरत गणेशपुरे के हाथों होगा। 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 9 बजे नाट्य सम्मेलन के अवसर पर निर्मित होने वाले मंच का पूजन ‘मझ्या नवऱ्याची बायको’ धारावाहिक के प्रसिद्ध अभिनेता श्री देवेंद्र दोडके के हाथों से किया जाएगा। नाट्य दिंडी 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे शिवाजी पुतळा, गांधी गेट, महल, नागपुर से शुरू होगी। नाट्य दिंडी में लगभग 900 कलाकार प्रस्तुति देंगे। महाराष्ट्र के लोक कलाकारों द्वारा लोक कला का प्रदर्शन किया जाएगा। महाराष्ट्र के नाटक धारावाहिकों और फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेताओं में प्रशांत दामले, भाऊ कदम, अजीत भूरे, डॉ. जब्बार पटेल, भरत गणेशपुरे, सागर करांडे, शलाका पवार, विजय गोखले, विजय केंकरे, चंद्रकांत कुलकर्णी और मोहन जोशी जैसे प्रसिद्ध कलाकार उपस्थित रहेंगे। बड़ी संख्या में प्रशंसक और दर्शक उपस्थित रहेंगे।

संमेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे करेंगे। उद्घाटन समारोह में नागपुर शहर के पालक मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले, उद्योग मंत्री श्री उदय सामंत, राज्य मंत्री श्री आशीष जयस्वाल, स्थानीय विधायक प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतीय मराठी रंगमंच परिषद के अध्यक्ष श्री प्रशांत दामले, 100वें नाट्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. जब्बार पटेल तथा सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकारों की विशेष उपस्थिति रहेगी।

दोपहर 12 बजे श्री भाऊ कदम का व्यावसायिक नाटक ‘सीरियल किलर’ प्रस्तुत किया जाएगा। दोपहर 3 बजे अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद उपनगर 1 शाखा द्वारा विदर्भ का इतिहास बताने वाला नाटक ‘सारस्वतीजन्मभूः’ प्रस्तुत किया जाएगा। आज के नाटक के विषय पर शाम 5 बजे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठी में प्रसिद्ध अभिनेता विजय गोखले, विजय केंकरे, अजीत भूरे, चंद्रकांत कुलकर्णी, पराग घोंगे जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी। शाम 6 बजे महाराष्ट्र में सर्वाधिक लोकप्रिय हो चुका मराठी थीम पर आधारित कार्यक्रम ‘महाराष्ट्राची लोकधारा’ प्रस्तुत किया जाएगा।
रात 9 बजे महाराष्ट्र के पूर्वी भाग के चंद्रपुर, गढ़चिरौली, भंडारा और गोंदिया जिलों से “शतकोत्तर झाड़ीपट्टी’” कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जड़ीपट्टी रंगमंच की सांस्कृतिक परंपरा को पेश करना और लोक कला को जीवित रखना है। इस ‘शतकोत्तर झाड़ीपट्टी’ कार्यक्रम में लगभग 150 कलाकार प्रस्तुति देंगे, तथा झाड़ीपट्टी थियेटर के 15 समूह इसमें भाग लेंगे। 27 अप्रैल 2025 को प्रातः 9 बजे बाल नाट्य परिषद द्वारा महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध बाल कलाकारों एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। दोपहर 12 बजे नागपुर शाखा द्वारा ‘नाट्यधारा’ नामक नाटक श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी, जो 100वें नाट्य सम्मेलन के सफल समापन पर प्रकाश डालेगी। शाम 5 बजे दंडार, तमाशा और खड़ीगंमत जैसे लोककला कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 100वें विभागीय मराठी नाट्य सम्मेलन का समापन समारोह शाम 6 बजे , नागपुर शहर के माननीय सांसद श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में होगा। समापन समारोह में प्रसिद्ध अभिनेत्री एडवोकेट नीलम शिर्के सामंत, बाल रंगमंच परिषद मुंबई की अध्यक्ष, स्थानीय विधायक और प्रमुख कलाकार शामिल होंगे।
समापन समारोह के तुरंत बाद, शाम 7 बजे मुम्बई का बेहद लोकप्रिय व्यावसायिक नाटक, ‘हीच खरी फॅमिलीची गंमत’, प्रदर्शित किया जाएगा। इस नाटक में सुप्रसिद्ध कलाकार शलाका पवार, संतोष पवार और सागर करंडे भूमिका निभाएंगे। मुंबई के कलाजगत में अपनी पहचान बनाने वाले नागपुर और विदर्भ के कलाकारों और झाडी-पट्टी थिएटर की निरंतर सेवा करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img