धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

Spread the love

शिक्षामंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कर डाली गिरफ्तारी की भविष्यवाणी

पटना। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के बिहार के बिहार आगमन को लेकर सत्ता पक्ष औैर विपक्ष आमने सामने हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने धीरेंद्र शास्त्री की गिरफ्तारी की भविष्यवाणी तक कर डाली है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री कोई गंदा काम करने आयेंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा. वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बिहार सरकार को चुनौती देने वाले बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गिरिराज सिंह क्या कहते हैं इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री अगर नफरत पैदा करने की कोशिश करेंगे तो जिस तरह आडवाणी जेल गए थे उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जाएंगे. शिक्षामंत्री राजद द्वारा आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में शामिल होने किशनगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया है।

बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बिहार में होने वाले कार्यक्रम को लेकर राजद लगातार विरोध कर रही है. नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं तो तेज प्रताप यादव अपनी सेना तैयार कर रहे हैं. वहीं भाजपा इसे लेकर राजद को घेरती नजर आ रही है. इसी को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने आरजेडी पर करारा हमला करते हुए कहा है कि सबसे पहले आरजेडी को जगदानंद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर उनमें या आरजेडी में हिम्मत है तो इस्लाम और ईशाई धर्म प्रचारकों के खिलाफ टिप्पड़ी करके दिखाए।  सुशील कुमार मोदी ने प्रोफेसर चंद्रशेखर पर कार्रवाई की मांग की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *