Election Mode में नीतीश कुमार, पेंशन योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है।

ASN. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा और जनसंपर्क बढ़ाने वाला फैसला किया है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत मिलने वाली मासिक राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है। यह ऐलान शनिवार को मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से किया गया। इस फैसले का लाभ राज्य के करीब 1.9 करोड़ 69 हजार 255 लोगों को मिलेगा। बढ़ी हुई राशि जुलाई 10 तारीख से लाभार्थियों के खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “बुजुर्ग हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनका सम्मान और जीवन यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” वर्तमान में बिहार में वृद्धजन पेंशन योजना के करीब 50 लाख लाभार्थी हैं। यदि कोई नागरिक 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र का है और उसे किसी अन्य स्रोत से पेंशन नहीं मिल रही है, तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। विशेष रूप से 80 वर्ष से अधिक उम्र वालों को पहले ही 500 रुपये मिल रहे थे, जिन्हें भी अब 1100 रुपये मिलने लगेंगे।
दिव्यांगजनों को भी राहत
बिहार विकलांगता पेंशन योजना के अंतर्गत 9.64 लाख दिव्यांगजन लाभान्वित हो रहे हैं। पहले उन्हें 400 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। अब उन्हें भी 1100 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। हाल ही में उनके खातों में 3.86 करोड़ डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए गए हैं। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 8.63 लाख विधवा महिलाओं को पहले 400 रुपये प्रतिमाह की पेंशन दी जाती थी। अब उन्हें भी 1100 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। सरकार का यह फैसला महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि नीतीश सरकार का यह फैसला विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर एक मास्टर स्ट्रोक है। लंबे समय से पेंशन बढ़ाने की मांग हो रही थी, और इस ऐलान से सरकार ने बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों का भरोसा फिर से जीतने की कोशिश की है।