
ASN. बिहार सरकार ने आज घोषणा की कि अगले महीने की पहली तारीख से राज्य के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि इससे राज्य के एक करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में इन घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों और आस-पास के सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएँगे। श्री कुमार ने यह भी कहा कि बिहार सरकार कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च वहन करेगी। शेष उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए राज्य सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। अगले तीन वर्षों में बिहार में दस हज़ार मेगावाट तक सौर ऊर्जा भी उपलब्ध हो जाएगी।