पेरिस के एफिल टॉवर में मंगलवार को आग लग गई, जिससे लगभग 1200 लोग फंस गए। आग एलिवेटर शॉफ्ट में लगी और रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल रहा।
विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर में मंगलवार को आग लग गई। भयानक आग में हजारों लोग उसमें फंस गए। पेरिस के इस ऐतिहासिक लैंडमार्क में लगी आग से करीब 1200 लोगों को वहां से निकाला गया। फ्रेंच अधिकारियों की मानें तो एफिल टॉवर में आग उसके एलिवेटर शॉफ्ट में लगी। यह आग पहले और दूसरे फ्लोर के बीच में में एलिवेटर शॉफ्ट में लगी। आगलगी की सूचना के बाद इमरजेंसी सहायक, फायर फाइटर्स मौके पर पहुंच रेस्क्यू में लग गए। हालांकि, आग काफी अधिक फैलने की वजह से रेस्क्यू करने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि करीब 1200 लोगों को टॉवर से बाहर निकाला गया है। इमरजेंसी रेस्पांडिंग टीम जिसमें फायर फाइटर्स भी शामिल थे जब एफिल टॉवर में आगलगी वाली जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तो उनको आग पर काबू पाने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग की लपटों की वजह से उनको कई परेशानियां हुई। दरअसल, एफिल टॉवर की डिजाइन और ऊंचाई ने आग पर काबू पाने के प्रयासों के लिए कई चुनौतियां खड़ी कर दीं। हालांकि, इन सभी बाधाओं के बाद भी इमरजेंसी टीम ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। अधिकारियों की मानें तो स्थितियां फायर फाइटर्स के नियंत्रण में हैं। पेरिस के ऐतिहासिक टॉवर के स्ट्रक्चर को पूरी तरह से सुरक्षित करने की फायर फाइटर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं। फ्रेंच पुलिस ने बताया कि एफिल टॉवर में लगी आग के दौरान टॉवर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अधिकतर लोग बाहर आ चुके हैं। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी, लिफ्ट शाफ्ट में आग फैलने के कारण लगभग 12,00 लोगों को जल्दी से जल्दी घटनास्थल से हटा दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फ्रांसीसी पुलिस ने लिफ्ट शाफ्ट में आग की लपटों को आग का स्रोत बताया है। लेकिन पुलिस इसकी डिटेल जांच कर रही है कि वह पता लगा सके कि आग की वजह क्या है।