ASN.कोलकाता (Kolkata) से पटना (Patna) के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक विमान (Indigo flight) को टायर में खराबी की वजह से बीते शुक्रवार दोपहर में यहां स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डे (Birsa Munda Airport) पर उतारा गया। कोलकाता (Kolkata) से पटना (Patna) के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक विमान (Indigo flight) को टायर में खराबी की वजह से बीते शुक्रवार दोपहर में यहां स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डे (Birsa Munda Airport) पर उतारा गया। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के बाद की गई जांच में टायर में पंचर पाया गया, जिससे विमान को यहीं रोकना पड़ा और उड़ान रद्द कर दी गई। इस फ्लाइट में पटना के साथ-साथ लखनऊ जाने वाले यात्री भी सवार थे। अचानक आई इस समस्या से यात्री काफी परेशान हुए। टायर पंक्चर की घटना से कई यात्री अपने जरूरी काम से देरी से पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर इंडिगो के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। एक यात्री ने बताया, ‘हमें बहुत परेशानी हुई। समय पर पटना पहुंचना था, लेकिन अब देरी हो गई है।’ एक अन्य यात्री ने कहा, ‘एयरलाइंस को यात्रियों के अनुभव और सुविधा पर ध्यान देना चाहिए।’ वहीं, हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता से आने वाली उड़ान को पटना और फिर लखनऊ जाना था। हवाई अड्डे के निदेशक आरआर मौर्य ने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों से विमान को उतारा गया।” उन्होंने बताया कि पटना के यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा गया, जबकि लखनऊ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से अन्य उड़ानों से भेजा गया।