29 C
Nagpur
Tuesday, October 21, 2025

Kabaddi Championship : वर्धा में 51वीं देवाभाऊ राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 9 May से, देश के 27 राज्यों के खिलाड़ी शामिल होंगे

ASN. वर्धा जिले में पहली बार कबड्डी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 9 मई 2025 से 12 मई 2025 तक देवली के पूर्व एमपी तड़स इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के राज्यों जैसे 1) गोवा 2) गुजरात 3) राजस्थान 4) दिल्ली 5) हिमाचल प्रदेश 6) पंजाब 7) हरियाणा 8) उत्तराखंड 9) उत्तर प्रदेश 10) चंडीगढ़ 11) मध्य प्रदेश 12) तेलंगाना 13) छत्तीसगढ़ 14) ओडिशा 15) आंध्र 16) कर्नाटक 17) तमिलनाडु 18) पुडुचेरी 19) केरल, 20) असम 21) मणिपुर 22) नागालैंड, 23) सिक्किम 24) जम्मू कश्मीर 25) विदर्भ 26) महाराष्ट्र 27) मिजोरम 28) लद्दाख आदि के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता विदर्भ केसरी एमपी रामदास तड़स इंडोर स्टेडियम, देवली, जिले में आयोजित की जाती है। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह वर्धा में आयोजित किया जाएगा। शहीद भगत सिंह मैदान (सर्कस ग्राउंड) वर्धा में 12 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा। “देवा भाऊ राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट” (लड़के और लड़कियां जूनियर) वर्धा जिले में पहली बार आयोजित किया जाएगा। 51वीं देवभाऊ राष्ट्रीय कबड्डी (लड़के और लड़कियां जूनियर) टूर्नामेंट का आयोजन कबड्डी एसोसिएशन विदर्भ संघ, नागपुर और सर्वजीवन बजरंग व्यायाम शाला देवली द्वारा एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की मंजूरी से किया गया था। विदर्भ केसरी माननीय. 9 से 12 मई 2025 तक सांसद श्री. फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह वर्धा के रामदासजी तड़स इंडोर स्टेडियम देवली में आयोजित किया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्रजी फडणवीस एवं माननीय के शुभ हाथों से। इसका आयोजन 12 मई 2025 को शाम 6 बजे भगत सिंह मैदान (सर्कस ग्राउंड), वर्धा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। । श्री. दत्तात्रेयजी भरणे, मंत्री, खेल और युवा कल्याण, महाराष्ट्र राज्य, कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय। श्री. संजयजी राठौड़, मंत्री, मृदा एवं जल संरक्षण, महाराष्ट्र राज्य, मुख्य अतिथि माननीय। डॉ. पंकजजी भोयर, गृह (ग्रामीण), आवास, स्कूल शिक्षा, सहकारिता और खनन राज्य मंत्री, महाराष्ट्र राज्य और वर्धा जिले के पालकमंत्री, माननीय। श्री. रावसाहेबजी दानवे, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार, माननीय। अभिभाषक श्री. ए. उशीजी रेड्डी अध्यक्ष, विश्व कबड्डी महासंघ महासचिव, एकेएफआई श्री कृष्णराजजी महादिक युवा उद्यमी, कोल्हापुर, मुख्य अतिथि माननीय। श्री दादारावजी के विधायक विधान परिषद मा. श्री. राजेशजी बकाने विधायक देवली विधानसभा मा. श्री. समीरजी कुँवर विधायक, हिंगनघाट विधानसभा, मा. श्रीमान, यह आर्वी विधानसभा के विधायक सुमितजी वानखेड़े की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। डॉ. पंकजजी भोयर, राज्य मंत्री, गृह (ग्रामीण), आवास, स्कूल शिक्षा, सहकारिता और खनन और पालकमंत्री, वर्धा जिले की अध्यक्षता में और माननीय की उपस्थिति में। प्रो. अशोकजी उइके, आदिवासी विकास मंत्री, महाराष्ट्र राज्य। अभिभाषक श्री ए.उशी रेड्डी अध्यक्ष, विश्व कबड्डी महासंघ, एकेएफआई महासचिव, श्री. दादारावजी केचे, विधायक विधान परिषद (एम.आर.), श्री. समीरभाऊ कुणावर, विधायक हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र, श्री राजेशभाऊ बकाने, विधायक देवली विधानसभा क्षेत्र, श्री. सुमितभाऊ वानखेड़े, विधायक आर्वी विधानसभा क्षेत्र, माननीय। वनमथी सी कलेक्टर, वर्धा, श्री जितिनजी रहमान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वर्धा, माननीय। श्री. यह प्रतियोगिता वर्धा के पुलिस अधीक्षक अनुरागजी जैन की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण माननीय होंगे। श्री. इस अवसर पर प्रसिद्ध छायाकार सुनील शेट्टी, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय, प्रसिद्ध अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा भी मौजूद रहेंगी।

इस अवसर पर माननीय पत्रकार परिषद में स्वागत समिति के अध्यक्ष, पूर्व विधायक सागर मेघे, पूर्व सांसद तथा कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित रहने की अपील गृह (ग्रामीण), गृह निर्माण, स्कूल शिक्षा, सहकारिता तथा खनन राज्यमंत्री तथा वर्धा जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकजजी भोयर ने की। विदर्भ संघ, नागपुर रामदास तडस, सचिव श्री. प्रदीप सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img