ASN : NMC ने महावीर जयंती के अवसर पर अहिंसा चौक का सौंदर्य करण जैन समुदाय संस्था को प्रदान किया नागपुर के जैन समुदाय को ध्यान रख भेट स्वरुप एक स्वागत योग्य कदम उठाया है। नागपुर में प्रसिद्ध वसंतराव देशपांडे हॉल और MLA हॉस्टल के करीब जो इस चौक पर जैन धर्म के प्रतीक चिन्ह: “शेर और गाय एक घाट का पानी पीते हैं” यह जैन धर्म के प्रतीक चिन्हों में दिखाया गया है कि भगवान महावीर के प्रभाव से गाय और शेर एक ही घाट पर पानी पीते थे। एक ऐसे आदर्श स्थिति का प्रतीक है जहाँ विभिन्न प्रकार के जीव, जो सामान्यतः एक-दूसरे के प्रति शत्रुता रखते हैं, शांति से सहअस्तित्व में रहते हैं। जैन एम्पावरमेंट आर्गेनाईजेशन इस संस्था के साथ एक मेमोरंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (mou)पर जिसमे श्रीमती. अल्पना पाटणे,कार्यकारी अभियंता,सार्वजनिक बांधकाम विभाग,प्रकल्प-१,नागपूर महानगरपालिका और श्री अभिनन्दन पलसापुरे, अध्यक्ष्य, जैनइम्पॉयर्मेंट आर्गेनाईजेशन इन्होने हस्ताक्षर किये।

जैन एम्पावरमेंट आर्गेनाईजेशन यह संस्था यहाँ पर म्यूरल और खूबसरत फूलो के पेड़ लगा केआने वाले समय में एक बहुत अच्छा आदर्श और उत्तम संदेश देने का प्रयोजन कर रहे है। इसके साथ ही आने वाले 3 साल उसे जगह का और सौंदर्य करण का पूरा जिम्मा भी सस्था का रहेगा। यह कार्यक्रम महानगर पालिका में सम्पन्न हुआ। आभार प्रदर्शन करते हुए संस्था के सचिव श्री प्रमोद भागवतकार इन्होने श्री अभिजीत चौधरी, नागपुर NMC कमिश्नर का धन्यवाद् किया साथ ही विशेष रूप से श्रीमती अल्पना पाटने और श्री अनिल बोरसे उपअभियंता, सार्व.बांधकाम विभाग इनके अथक परिश्रम और सहकार्य से ही यह कार्य पूरा हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री दिलीपजी शिवणकर , श्री अनिलजी गवारे, प्रा.प्रशांतजी पांडवकर, श्री विवेक धोपाडे, श्री प्रशांत भुसारी, ड़ॉ अभिरुचि जैन, सौ रसिका रोडे और श्री पराग पोहरे ने सहभाग लिया |