25 C
Nagpur
Tuesday, October 21, 2025

MP Board Paper Leak: शिक्षा मंत्री ने मानी पेपर लीक की बात; क्या अब फिर से देना होगा 10वीं-12वीं की परीक्षा

MP Board में पिछले कुछ दिनों से चल रहे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने की बात स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्वीकार कर ली है. ऐसे में अब बड़ा सवाल बच्चों के सामने ये आ गया है कि लीक हुए पेपरों की परीक्षा फिर से देनी पड़ेगी?

MP Board Paper Leak Case: माध्यमिक परीक्षा मंडल यानी माशिमं (MPBSE) के पेपर लीक मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने वायरल हुए पेपरों के लीक होने की बात को स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा विभाग ने मामले में 4 सेंटरों के 9 लोगों को सस्पेंड कर दिया है. अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि मंत्री के मानने के बाद क्या बच्चों को फिर से पेपर देना पड़ेगा.

MP Board

स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्वीकारी पेपर लीक की बात


स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सेकंड राउंड में जो प्रश्न पत्रों के बारे में जानकारी आई है. उसमें पाया गया है कि सेंकड राउंड में वायरल पेपर सही है. ये थाने से स्कूल तक पहुंचने के बीच के समय में हुआ है. हालांकि, परमार ने कहा कि पहले राउंड में जो पेपर वायरल हुए थे उनमें कोई सत्यता नहीं पाई गई. इंदौर भोपाल में FIR दर्ज कराई गई है और भ्रम फैलाने सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फिर देना पड़ेगा पेपर?

पेपर लीक होने के बाद से ही पढ़ने वाले छात्र परेशान थे. उन्हें पेपरों के रद्द होने की आशंका सता रही थी. लेकिन, अब जब खुद शिक्षा मंत्री ने वायरल पेपरों के सही होने की बात कही है ऐसे में बच्चों की टेंशन और बढ़ गए हैं. अगर पेपर रद्द होते हैं तो उन्हें फिर से परीक्षा में जाना पड़ेगा. हालांकि, अभी तक विभाग या शिक्षा मंत्री और बोर्ड की तरफ से इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है.

पीसी शर्मा ने लगाए गंभीर आरोप


पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक का यदि मैं भ्रम फैला रहा हूं तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. इंग्लिश का पेपर भी पूरा लीक हुआ. भ्रष्टाचार चल रहा है. अधिकरियों को निलंबित किया. इसका मतलब पेपर लीक हुआ हैं. स्कूल शिक्षा विभाग पेपर बेंच रहा है.

टेलीग्राम चैनल पर FIR


बता दें मामले की गंभीरता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है. जो पेपर लीक केस की जांच करेगी. इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड की कंपलेन पर संबंधित टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. वहीं कुछ लोगों को सस्पेंड किया गया है.

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img