- ASN: रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हवाई हादसा हो गया। 49 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे एक यात्री विमान का मलबा अमूर क्षेत्र की पहाड़ियों में जलता हुआ मिला। रूस के सुदूर पूर्व में अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने टिंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ‘गो-अराउंड’ करते समय संपर्क खो दिया। 49 लोगों वाले इस विमान का जलता मलबा जंगलों में मिला। सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना न के बराबर मानी जा रही है। रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि विमान की “जलती हुई धड़” (burning fuselage) बरामद कर ली गई है। हादसे के वक्त कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं भेजा था। यह हादसा उस समय हुआ जब अंगारा एयरलाइंस की फ्लाइट खाबरोवस्क-ब्लागोवेशचेंस्क-टिंडा के लिए उड़ान भर रही थी। An-24 नामक यह सोवियत-युग का विमान लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान रडार से गायब हो गया। टिंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के प्रयास में विमान ने ‘गो-अराउंड’ (दूसरा प्रयास) शुरू किया था। इस दौरान उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया।
- # Russia
- # plane Crash
- #Angara airlines
- #49 Dead in accident