25 C
Nagpur
Sunday, March 9, 2025

‘Poor Lady’ President Of India : राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के बाद सोनिया और राहुल गांधी की टिप्पणियों पर विवाद

बोर‍िंग, पुअर लेडी… सोन‍िया, बचाव में प्र‍ियंका बोलीं-78 साल की मह‍िला, राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू का पलटवार

राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के बाद सोनिया और राहुल गांधी की टिप्पणियों पर विवाद हुआ. बीजेपी ने सोनिया पर ‘पुअर लेडी’ कहने का सवाल उठाया, जिसे राष्ट्रपति भवन ने भी अनुचित और दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया. सोनिया गांधी ने राष्‍ट्रपत‍ि को लेकर कुछ ऐसे शब्‍द कहे, ज‍िस पर बखेड़ा खड़ा हो गया. राष्‍ट्रपति‍ भवन की ओर से जारी बयान में इसे अनुच‍ित और दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया गया. कांग्रेस सांसद प्र‍ियंका गांधी वाड्रा अपनी मां की उम्र की दुहाई देतीं नजर आईं. बजट सत्र की शुरुआत में राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को संसद के संयुक्‍त सत्र को संबोध‍ित क‍िया. उन्‍होंने सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में बताया. ये भी बताया क‍ि सरकार की आगे की प्‍लानिंग क्‍या है. लेकिन संबोधन खत्‍म होने के बाद जब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी बाहर आईं तो वहां मौजूद पत्रकारों ने उनकी प्रत‍िक्रिया मांगी. इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह द‍िया, जिस पर बखेड़ा खड़ा हो गया. बीजेपी दावा कर रही क‍ि उन्‍होंने राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू को ‘पुअर लेडी’ तक कहा. इस पर राष्‍ट्रपत‍ि ने भी पलटवार हुआ. राष्‍ट्रपत‍ि भवन ने सोनिया गांधी के बयान को अनुच‍ित और दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया. बचाव में प्र‍ियंका गांधी उतर आईं.
संसद में अभ‍िभाषण के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्र‍ियंका गांधी के साथ बाहर आईं. राहुल गांधी ने सोन‍िया गांधी से पूछा क‍ि आप को भाषण कैसा लगा. इस पर सोनिया गांधी ने कहा, वैसा ही, झूठे वादे. तब राहुल ने कहा- मतलब नो कमेंट? तभी सोनिया गांधी ने कहा-नहीं बेचारी मह‍िला, राष्‍ट्रपत‍ि आख‍िर तक बहुत थक गई थीं. फिर राहुल गांधी ने पूछा, एक ही बात बार-बार दोहरा रही थीं? तब सोनिया गांधी ने कहा, नहीं, वो बहुत मुश्किल से बोल पा रही थीं. ये ठीक नहीं है. इसी बीच उन्‍होंने कथ‍ित तौर पर पुअर लेडी शब्‍द का इस्‍तेमाल क‍िया. राहुल गांधी ने कहा क‍ि उनका भाषण काफी बोरिंग था. इसी बात को ले‍कर बीजेपी हमलावर हो गई.

राष्‍ट्रपत‍ि भवन का बयान
राष्‍ट्रपति भवन की ओर से बयान आया. ज‍िसमें कहा गया, संसद में माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां की जो स्पष्ट तौर पर इस सर्वोच्च पद की गरिमा को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए ये बयान अस्वीकार्य हैं. इन नेताओं ने ये कहा कि राष्ट्रपति भाषण के अंत में थक गई थीं और वह मुश्किल से बोल पा रही थीं. राष्ट्रपति भवन ये स्पष्ट करना चाहता है कि इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है. राष्ट्रपति किसी भी पल थकी नहीं थीं. बल्कि वह हमेशा ये मानती रही हैं कि हाशिये पर रहने वाले समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना, जैसा कि वह अपने भाषण के दौरान बोल रही थीं, कभी भी थकाने वाला नहीं हो सकता.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोनिया गांधी का बचाव क‍िया. उन्‍होंने कहा, मेरी मां 78 साल की महिला हैं, उन्होंने बस इतना कहा है कि ‘राष्ट्रपति ने इतना लंबा भाषण पढ़ा और वह थक गई होंगी, वह भारत के राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करती हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया द्वारा इस तरह की बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है. वे दोनों दो सम्मानित लोग हैं और हमसे बड़े हैं…उनका कोई अनादर नहीं है. बीजेपी को गलतबयानी पर माफी मांगनी चाहिए.

Hot this week

RDX से Train को उड़ाने की धमकी, अयोध्या एक्सप्रेस के टॉयलेट में लिखी मिली धमकी

अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस 14205 की...

Siddhu Musewala : सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का Video आया सामने

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का...

IND/AUS Semifinal : ऑस्ट्रेलिया को हराकर Champions ट्रॉफी के Final में भारत

ASN. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस...

Topics

RDX से Train को उड़ाने की धमकी, अयोध्या एक्सप्रेस के टॉयलेट में लिखी मिली धमकी

अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस 14205 की...

Siddhu Musewala : सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का Video आया सामने

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का...

IND/AUS Semifinal : ऑस्ट्रेलिया को हराकर Champions ट्रॉफी के Final में भारत

ASN. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img