Home Business Rail Coach Restaurant : नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन परिसर में...

Rail Coach Restaurant : नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ

0
105

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल में हल्दीराम द्वारा संचालित पहली रेल कोच रेस्टोरेंट इतवारी में

ASN. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की खानपान सुविधा प्रदान करने के उ‌द्देश्य से दिनांक 27 अप्रैल 2025 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, बिलासपुर, श्री प्रवीण पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप सिंह सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। यह रेल कोच रेस्टोरेंट देश के प्रतिष्ठित ब्रांड हल्दीराम द्वारा संचालित किया जाएगा, जो यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को शुद्ध, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराएगा। यह सुविधा न केवल स्टेशन पर आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए, बल्कि आसपास के क्षेत्र के नागरिकों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

उद्घाटन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नागपुर मंडल के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों छिंदवाड़ा एवं गोंदिया में भी इसी तरह के रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित किए जा रहे हैं। इन दोनों स्टेशनों पर सफल बोलीदाताओं को संचालन हेतु ठेका प्रदान कर दिया गया है और शीघ्र ही वहां भी रेस्टोरेंट सेवाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। नागपुर मंडल ने अपनी तरह का पहला अनूठा पहल करते हुए इतवारी रेलवे स्टेशन पर एक रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की है। पुराने रेल कोच को सुंदर ढंग से रिनोवेट कर रेस्टोरेंट में बदला गया है, जो यात्रियों और आम जनता दोनों के लिए एक आकर्षक स्थान बन गया है। इस रेस्टोरेंट का उ‌द्देश्य रेलवे की अतिरिक्त आय बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों को एक बेहतर खानपान सुविधा प्रदान करना भी है। कोच का अंदरूनी साज-सज्जा को आधुनिक रेस्टोरेंट जैसा आरामदायक और आकर्षक बनाया गया है। इस कोच रेस्टोरेंट में स्थानीय व्यंजन से लेकर विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। यात्रियों को अब स्टेशन पर प्रतीक्षा करते समय एक अनोखा और स्वादिष्ट अनुभव मिलेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का यह प्रयास यात्रियों को बेहतर खानपान सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ बेहतर सुविधाओं का अनुभव मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here