25 C
Nagpur
Friday, September 5, 2025

Vinod kambli Health : विनोद कांबली के Brain में खून के थक्के जमे, अस्पताल में भर्ती

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली इस समय ठाणे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.काबंली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा है कि इस पूर्व क्रिकेटर के ब्रेन में खून के थक्के जमे हुए हैं. उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

विनोद कांबली फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांबली को पहले यूरिन में इंफेक्शन बताया जा रहा था लेकिन अब डॉक्टर का कहना है कि इस पूर्व बल्लेबाज के ब्रेन में खून के थक्के होने का पता चला है. इसकी जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने दी. कांबली को ठाणे जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 52 साल के कांबली का इलाज कर रहे डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआत में मूत्र संक्रमण और ऐंठन की शिकायत की जिसके बाद उन्हें शनिवार को भिवंडी शहर के काल्हेर इलाके में शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि आकृति अस्पताल में उनकी देखरेख कर रही मेडिकल टीम ने कई परीक्षण के बाद विनोद कांबली के मस्तिष्क में थक्के का पता चला. इस चिकित्सक ने कहा कि कांबली के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और टीम मंगलवार को अतिरिक्त चिकित्सा जांच करेगी. त्रिवेदी ने बताया कि अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने कांबली को अपनी चिकित्सा सुविधा में जीवन भर मुफ्त इलाज देने का फैसला किया है.

कांबली स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे
कांबली लंबे समय से शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. हाल ही में दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मुंबई यह पूर्व खिलाड़ी काफी कमजोर दिखाई दिया. उन्हें अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर का हाथ पकड़कर भावुक होते देखा गया. कांबली ने भारत के लिए 104 एकदिवसीय और 17 टेस्ट में क्रमश: 2477 और 1084 रन बनाए हैं. कांबली ने स्कूल स्तर पर तेंदुलकर के साथ ऐतिहासिक 664 रन की अटूट साझेदारी की थी. हाल में विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात के वायरल वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया था. दो दोस्त जो 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट सबसे बड़े स्टार थे, अब जिंदगी के दोराहे पर खड़े हैं. सचिन के पास जिंदगी की हर सहूलियत है तो कांबली सुविधाओं के मोहताज हो चले हैं. विनोद कांबली नशे की लत में अपना सबकुछ गंवाने चुके हैं.

Hot this week

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

Assam Land Transfer Rule : असम में हिंदू से मुस्लिम को जमीन ट्रांसफर नहीं होगी ?

TEAM ASN. धुबरी में सनातन धर्म के लोगों की...

Topics

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

VANTARA : SC ने वनतारा के कामकाज की जांच के लिए SIT का गठन किया

TEAM ASN. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में...

Accident In USA : अमेरिका में टूरिस्ट बस पलटा, एक भारतीय(Bihar) समेत 5 की मौत

TEAM ASN. नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img