बिपरजॉय साइक्लोन: प्राकृतिक विकटता का आगमन

Image Showing Devastation And Calamity Caused By Biparjoy Cyclone
Spread the love

बिपरजॉय तूफान ने गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया है। इस तूफान के पश्चात गुजरात के कई जिलों में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। कच्छ में मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जखौ पोर्ट, मुंद्रा और गांधीधाम जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। इसके साथ ही हवाओं की गति भी बहुत तेज है, जिससे बहुत सारे पेड़-पौधे और खंभे गिर गए हैं।

भावनगर जिले में तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई है और 22 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। सुरक्षित स्थानों पर 94 हजार लोगों को शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा, बिजली के बिना रह गए 940 से अधिक गांव हैं और रास्ते भी बंद होने के कारण 4600 ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है।

बिपरजॉय तूफान ने गुरुवार शाम साढ़े छह बजे कच्छ के जखौ तट से टकराया था। तूफान की लैंडफ़ॉल आधी रात तक चली और इस दौरान हवाओं की गति 115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे रही। इससे पहले तूफान के कारण कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़, गांधीधाम और मोरबी जैसे तटीय क्षेत्रों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई है। अब तूफान उत्तर-दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *