यह काशी विश्वनाथ मंदिर है, कोई कपल पॉइंट नहीं… BHU स्थित मंदिर में ड्रेस कोड का चेतावनी पोस्टर

Spread the love

Varanasi News: हिंदूवादी संगठन ने BHU काशी विश्वनाथ टेम्पल में चस्पा किया चेतावनी पोस्टर

वाराणसी के BHU स्थित विश्वनाथ मंदिर में हिन्दूवादी संगठन ने ड्रेस कोड का चेतावनी पोस्टर चस्पा किया

पोस्टर में लिखा गया है कि यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है, इसकी मर्यादा बनाए रखें, अन्यथा कार्रवाई होगी

वाराणसी. यूपी के शहरों में मन्दिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की अपील की गई है,लेकिन धर्म नगरी वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित विश्वनाथ मंदिर में हिन्दूवादी संगठन ने ड्रेस कोड का चेतावनी पोस्टर और बैनर चस्पा किया है. जिसमें पवित्रता का ध्यान न रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. हिन्दूवादी संगठन रास्ट्रीय हिन्दू दल ने मंदिर के अंदर प्रवेश कर गर्भगृह के बाहर दीवारों के साथ ही मंदिर के कई स्थानों पर यह पोस्टर चस्पा किया है. इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि ‘यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है, कोई कपल पॉइंट नहीं है. युवक-युवतियां मंदिर की पवित्रता व धार्मिक मर्यादा का ध्यान रखें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. हिन्दू वादी संगठन रास्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय समेत उनके समर्थकों ने यह पोस्टर मंदिर में चस्पा किया है. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल किया जा रहा है.

रोशन पाण्डेय का कहना है कि बीएचयू विश्वनात मंदिर को कपल पॉइंट बनाया जा रहा है, कई आपत्तिजनक वीडीयो यहां से वायरल हो रहे हैं. दो दिन पहले इन्होंने बीएचयू प्रशासन को पत्रक सौप चेतावनी पोस्टर लगाने का आग्रह किया था, लेकिन बीएचयू प्रशासन की तरफ से पोस्टर नहीं लगाया गया तो उन्होंने खुद यह कदम उठाया। बता दें कि पोस्टर चस्पा करने के दौरान बीएचयू सुरक्षाकर्मियों से इनकी झड़प भी हुई. इसके साथ ही इनके ऊपर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *