Asian Games में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बात करेंगे PM Modi, 10 अक्टूबर को कार्यक्रम

Spread the love

PM MODI

एशियन गेम्स में भाग लेकर भारत के लिए 107 मेडल जीतने वाले एथलीट्स पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन एथलीट्स से मिलकर उन्हें देश की तरफ से बधाई देंगे।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर को एशियन गेम्स में भारत लेने वाले भारतीय एथलीट्स दल से मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 10 अक्टूबर 2023 को शाम करीब 4.30 बजे नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की तरफ से भारत के लिए शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले एथलीट्स को बधाई और शुभकामनाएं देंगे।

पीएम मोदी एथलीट्स को देंगे बधाई

पीआईबी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यह कार्यक्रम भारतीय एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। भारतीय एथलीट्स ने चीन में हुए एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है और देश के लिए कुल 107 मेडल जीते हैं। भारतीय एथलीट्स ने पहली बार 28 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। एशियाई खेलों में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इस पर पूरे देश को गर्व है।

कौन-कौन होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में एशियन गेम्स में शामिल भारतीय एथलीट्स का पूरा दल होगा। इसके अलावा उनके कोच, अधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के रिप्रेजेंटेटिव और यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्टी के अधिकारी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी होगा और वे सभी एथलीट्स को बधाई देंगे।

पीएम मोदी ने 100 मेडल जीतने पर दी थी बधाई

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जब गोल्ड जीतकर भारत के पदकों का संख्या 100 कर दी थी, तब भी प्रधानमंत्री ने सभी एथलीट्स को शुभकामना दी थी। पीएम मोदी ने तब अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर सभी एथलीट्स को बधाई देने के साथ ही यह कहा था कि स्वदेश वापस लौटने पर 10 अक्टूबर को वे स्वंय सबसे मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *