शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर

Spread the love

-एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक में हुआ फैसला

– एनसीपी उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने दी जानकारी

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद से शुक्रवार को मुंबई में कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में सुप्रिया सुले, अजित पवार, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, हसन मुश्रिफ, जयंत पाटील, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, दिलीप वलसे पाटील, जितेंद्र आव्हाड समेत अनेक दिग्गज नेता शामिल हुए। बैठक में कोर कमेटी ने शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित कर उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया। यह प्रस्ताव राकांपा के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने पेश किया था। प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों को बताया कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद हमने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए एक समिति गठित की थी। आज इस समिति की बैठक हुई। इस दौरान हमने शरद पवार से अनुरोध किया है कि वह अपना कार्यकाल पूरा करें। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने पवार साहब से मुलाकात कर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया क्योंकि इस समय देश और पार्टी को उनकी जरूरत है। इसी के साथ अब सभी की निगाहें इस ओर लग गई है कि क्या शरद पवार अपना इस्तीफा वापस लेते हैं या अपने फैसले पर अडिग रहते हैं।

राजनीति में कुछ भी अचानक नहीं होता : संजय राऊत

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राऊत ने शरद पवार के इस्तीफे के बाद कहा है कि राजनीति में कुछ भी अचानक नहीं होता। राऊत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट का एक कथन ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि ‘राजनीति में कुछ भी अचानक नहीं होता। अगर कुछ हो रहा है तो आप कह सकते हैं कि यह सब कुछ सुनियोजित था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *