छह साल के बच्चे ने तीन साल के भाई को खिलौने वाली कार दिलाने ढाई किलोमीटर तक चलाई कार

Spread the love

लोगों कोे लगा नशे में कार चला रहा है ड्राइवर

मलेशिया के लैंगकावी द्वीप में एक कार लैंप पोस्ट से टकरा गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर तो सामने नहीं आई है लेकिन इस कार को कोई व्यक्ति नहीं बल्कि दो बच्चे चला रहे थे। खिलौने वाली कार खरीदने के लिए छह और तीन वर्षीय दो भाई घर से अपने माता-पिता की कार लेकर बाहर निकल गए। वे कार को करीबन 2.5 किलोमीटर तक चलाकर ले गए, जिसके बाद वाहन एक लैंप पोस्ट से टकरा गई। पुलिस के अनुसार सड़क पर मौजूद अन्य लोगों को लगा कि कार चालक शराब की नशे में वाहन चला रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों की मां बाथरूम में थी और पिता सो रहे ते, तभी ये बच्चे चुपके से अपने घर से निकल गए। उन्होंने कहा- “कार एक छह साल का बच्चा चला रहा ता और यात्री सीट पर उसका तीन साल का भाई बैठा हुआ था। उलू मेलाका से कम्पुंग न्यिओर चबांग की ओर जाते वक्त कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे लैंप पोस्ट से टकरा गई।इस हादसे में कार का बोनट टूट गया।” फेसबुक में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कार चलाने वाला छह वर्षीय बच्चा टी-शर्ट और लाल रंग की पैंट पहना हुआ था। बच्चे कार से चिल्ला रहे थे कि वह खिलौने वाली कार खरीदने के लिए जा रहे हैं।
छह वर्षीय बच्चे ने कहा- “मम्मी घर में है और हम खिलौने की दुकान में जा रहे हैं।” वहीं तीन वर्षीय बच्चे ने कहा- “हम काले रंग का कार खरीदने जा रहे हैं।”  पुलिस ने दोनों भाईयों के नामों का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि बड़े बच्चे के ठुड्डी पर चोट लगी है, वहीं छोटा भाई बिलकुल सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *