ये रिश्ता क्या कहलाता है ! एक ही इंसान पर 100 सालों से गिर रही है आकाशीय बिजली, मरने के बाद भी नहीं छूटा पीछा

Spread the love

दुनिया में ऐसे कई सारे लोग होंगे जो अपनी किस्मत को कोसते होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं. जिसको जानने के बाद अपनी अपनी किस्मत को दोष देना छोड़ देंगे.

100 साल से गिर रही बिजली, मरने के बाद भी नहीं छूटा पीछा, दुनिया का सबसे बदकिस्मत इंसान

जब कभी हमारे साथ कोई अनहोनी होती है तो हम उसे अपनी बदकिस्मती मानकर खुद को कोसने लगते हैं. वहीं जब हमारे साथ कुछ अच्छा होता है तो हम खुद को किस्मतवाला कहने लगते हैं. यानी जिंदगी पूरी तरीके से एकदम बैलेंस रहती है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे शख्स के बारे में सुना है.

भविष्य में खुद को बदकिस्मत कहना छोड़ देंगे

जिसके जीवन में कुछ अच्छा नहीं हुआ हो! सुनने में आपको ये बात भले ही अजीबोगरीब लग रही हो लेकिन ये पूरी तरीके से सच हैं. आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं इतिहास में उसका नाम जब कभी आता है तो उसे सबसे बदकिस्मत इंसान के तौर पर याद किया जाता है. अगर आप इनकी कहानी को जान जाएंगे तो भविष्य में खुद को बदकिस्मत कहना छोड़ देंगे.

हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के वाल्टर समरफोर्ड नाम का आदमी था. समरफोर्ड ब्रिटेन की सेना में अफसर था. इस इंसान के साथ एक जैसी ही तीन घटनाएं घटी थीं, जिसकी वजह से उसे बदकिस्मत माना जाने लगा और इतना ही नहीं मरने के बाद भी उसके साथ वैसे ही घटना घटी थी. साल 1918 में फस्ट वर्ल्ड वॉर के समय में उनकी तैनाती बेल्जियम में थी.

उन दिनों घुड़सवारी का अच्छा-खासा शौक था. एक दिन वह घुड़सवारी करने गए तो उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. इस घटना के बाद उनकी कमर का नीचे का हिस्से को लकवा मार गया. लेकिन यहां उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने कुछ ही महीने में खुद को रिकवर कर लिया.

Click Here – IPL

हर छह के बाद इनके ऊपर बिजली क्यों गिरती है

वाल्टर की वापसी से उनके अधिकारी बिल्कुल खुश नहीं थे. ऐसे में बड़े अधिकारियों ने उन्हें जबरन सेवा से मुक्त कर दिया. इसके बाद वो अपने जीवन की शुरुआत करने के लिए कनाडा चले गए. साल 1924 में एक दिन वह मछली पकड़ रहे थे तभी अचानक फिर से उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी. इस दुर्धटना से उनके शरीर का दाहिने हिस्से को लकवा मार गया. लेकिन यहां भी वो एक बार फिर से ठीक हो गए. इस घटना के छह साल बाद तीसरी बार उनके ऊपर फिर बिजली गिरी.

इस दुर्धटना के दो साल बाद उनकी मौत हो गई. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि बिजली और वाल्टर का रिश्ता यही खत्म हो गया तो आप पूरी तरीके से गलत साल 1936 में इनकी कब्र के ऊपर एक बार फिर बिजली गिरी और उसे तहस नहस कर दिया और ये सिलसिला आजतक चलता आ रहा है, लेकिन आजतक कोई इस बात का पता नहीं लगा पाया की हर छह के बाद इनके ऊपर बिजली क्यों गिरती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *