Yogi On Gyanwapi : ज्ञानवापी की दीवारें चीख-चीखकर कह रही हैं कि वह मंदिर है, मस्जिद कहना गलत होगा, अगर ऐसा है तो फिर वहां अंदर त्रिशूल क्या कर रहे हैं

Spread the love

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल जैसी घटनाएं लोगों की आंख खोल देने वाली हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के एक होने के साथ साथ बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर टिप्पणी की।

इस दौरान योगी ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत होगा, क्योंकि वह एक मंदिर है।बंगाल की ममता सरकार पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है। यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘ मैं पिछले सवा 6 साल से यूपी का सीएम हूं। 2017 में जबसे यूपी में बीजेपी सरकार आई तबसे कोई दंगा नहीं हुआ।

आप लोगों ने देखा होगा कि कैसे हमारे प्रदेश में नगर निकाय, पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव हुए। पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि देखिए क्या हाल हुआ?’ लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट हुए महागठबंधन पर योगी ने कहा कि, ‘कुछ लोग देश में इसी तरह से सत्ता में आकर जबरन पूरी व्यवस्था को कैद करना चाहते हैं।’

लोकतंत्र की हत्या करने वाले ही पीट रहे ढिंढोरा

यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान किस तरह से विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को मारा गया। यह सभी ने देखा, लेकिन इस पर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल जैसी घटनाएं लोगों की आंख खोल देने वाली हैं। इससे कुछ दिनों पहले ही योगी ने  निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा हैं, ऐसे ही लोग लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटते हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश का भी उदाहरण देते हुए सीएम योगी ने पुरानी सरकारो पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना एक सपना हुआ करता था।

ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत होगा

सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत होगा। योगी ने कहा कि हम ज्ञानवापी के मुद्दे पर समाधान चाहते हैं। अगर हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। इसे ऐतिहासिक गलती बताते हुए योगी ने कहा कि ज्ञानवापी की दीवारें चीख-चीखकर कह रही हैं कि वह मंदिर है। मस्जिद पर सवाल खड़े करते हुए योगी ने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर वहां अंदर त्रिशूल क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष को ऐतिहासिक गलती पर प्रस्ताव लाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *